IPL 2025 : आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस फाइनल में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा, जो पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। पंजाब ने 11 साल बाद आईपीएल के फाइनल में वापसी की है। पिछली बार वे 2014 में फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन खिताब नहीं जीत पाए थे। इस बार टीम ने अपनी ताकत दिखाते हुए फैंस के बीच खिताब की उम्मीदें जगा दी हैं।
श्रेयस अय्यर ने रचा नया इतिहास
पंजाब की जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर की पारी निर्णायक रही। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 203 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने अय्यर के 87 रनों की दमदार पारी के सहारे 204 रन लक्ष्य एक ओवर पहले ही पूरा कर लिया। इस जीत के साथ अय्यर आईपीएल के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाया है। इससे पहले उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल तक पहुंचाया था।
रिकी पोंटिंग ने भी बनाया इतिहास
पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी आईपीएल में अपना अलग ही रिकॉर्ड बनाया है। वे तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कोच बने हैं। पोंटिंग की कोचिंग में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स पहले ही खिताबी मुकाबले तक पहुंच चुकी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और पंजाब किंग्स के हेड कोच के रूप में श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जोड़ी आईपीएल 2020 में भी फाइनल में थी, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी। अब ये जोड़ी पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल का खिताबी सूखा खत्म करने का अवसर हासिल कर चुकी है। इतना ही नहीं, अब तक आईपीएल का खिताब राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स ही जीत पाए हैं। पंजाब के लिए यह पहली बार है जब वे खिताब के बहुत करीब हैं। IPL 2025
यूँ ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता है शाहरुख़ खान को
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।