Monday, 16 June 2025

18 वर्षों की प्रतीक्षा का फल ,कोहली की भावनात्मक पोस्ट ने छू लिया करोड़ों दिलों को

Virat Kohli : आईपीएल 2025 का समापन एक ऐसे रोमांचक और यादगार पल के साथ हुआ, जिसने क्रिकेट जगत में…

18 वर्षों की प्रतीक्षा का फल ,कोहली की भावनात्मक पोस्ट ने छू लिया करोड़ों दिलों को

Virat Kohli : आईपीएल 2025 का समापन एक ऐसे रोमांचक और यादगार पल के साथ हुआ, जिसने क्रिकेट जगत में नया इतिहास रच दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 17 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार अपने नाम की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतकर अपने प्रशंसकों के सपनों को साकार किया। इस सीजन में RCB ने शानदार खेल, जोश और बेहतरीन रणनीति का परिचय दिया, जिसने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को सिर्फ 6 रनों से मात देकर टीम को विजेता की हैसियत दिलाई।

एक पोस्ट में सिमटी पूरी यात्रा

आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स पर मिली 6 रन की जीत के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया, जिसमें उनकी वर्षों की साधना, समर्पण और टीम के प्रति उनका प्रेम स्पष्ट झलकता है। उन्होंने लिखा,
“इस टीम ने वह सपना पूरा कर दिखाया जिसे हमने वर्षों तक संजो कर रखा था। यह एक ऐसा सीजन है जिसे मैं जिंदगीभर नहीं भूलूंगा। पिछले ढाई महीनों में हमने जो कुछ जिया, वह अविस्मरणीय था।”

विराट ने फैंस को समर्पित की ट्रॉफी

अपने पोस्ट में कोहली ने आगे लिखा, यह आरसीबी के उन फैंस के लिए है जिन्होंने हर मुश्किल घड़ी में हमारा साथ नहीं छोड़ा। यह जीत उन तमाम वर्षों की निराशा, उम्मीदों और टूटे हुए दिलों की भरपाई है। आईपीएल ट्रॉफी… तुमने मुझे 18 साल इंतजार करवाया, मेरे दोस्त… लेकिन हर पल इसका इंतजार करना सही साबित हुआ।  जहां तक उनके प्रदर्शन की बात है, विराट कोहली ने इस सीजन 15 पारियों में 54.57 के औसत और 144.71 के स्ट्राइक रेट से कुल 657 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक जमाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 73 रन रहा।  Virat Kohli

गडकरी का नया विज़न: देहरादून की सड़कों पर हवा में दौड़ेगी डबल डेकर बसें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post