IPL : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने अंतिम और सबसे रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, वहीं चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच टक्कर है। जो भी टीम अपने अगले मैच को जीतेगी , उसकी प्लेऑफ में जाने की संभावना बढ़ जाएगी।
ऐसा रहा है अब तक का सफर
आईपीएल 2025 61 मैचों के बाद लीग स्टेज के अंतिम पड़ाव पर है। मुंबई इंडियंस ने 12 मुकाबलों में 7 जीत के साथ 14 अंक हासिल किए हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने 12 में से 6 मैच जीते हैं और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है, जिससे उनके पास कुल 13 अंक हैं। दोनों टीमों के बचे हुए मुकाबलों की बात की जाए,तो दोनों ही टीमों के अभी 2-2 मैच बाकी हैं, और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मुकाबले निर्णायक साबित होंगे।
मुंबई इंडियंस के लिए ऐसे है समीकरण
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई के पास अच्छा मौका होगा। लेकिन उसकी राह इतनी आसान नहीं रहने वाली है, टीम के लिए आने वाले दोनों मुकाबले बेहद ही अहम है। अगर MI अपने दोनों मैच जीत लेती है, तो वह सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी । अगर MI दिल्ली से हार जाती है लेकिन पंजाब किंग्स को हरा देती है, और दिल्ली भी PBKS से हार जाती है, तब भी मुंबई के पास बढ़त रहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऐसे है समीकरण
दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी राह आसान नहीं होने वाली है। अगर DC दोनों मैच जीतती है, तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी और MI का सफर समाप्त हो जाएगा। वहीं अगर दिल्ली मुंबई को हराकर PBKS से हार जाती है और MI PBKS को हरा देती है, तो भी मुंबई को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इसका साफ मतलब है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ दोनों टीमों के प्रदर्शन पर प्लेऑफ की अंतिम सीट निर्भर करेगी। IPL
मायावती का योगी सरकार पर हमला, उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की हालात बेहद खराब
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।