Monday, 23 June 2025

चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसका चलता है सिक्का? जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 : भारत-पाक तनाव के कारण रुका IPL 2025 अब फिर से लौटने को तैयार है। IPL 2025 का…

चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसका चलता है सिक्का? जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 : भारत-पाक तनाव के कारण रुका IPL 2025 अब फिर से लौटने को तैयार है। IPL 2025 का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित होगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिए इस मैच को किसी भी कीमत पर जीतना चाहेंगी।

RCB के लिए प्लेऑफ की राह आसान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें सिर्फ 2 अंकों की दरकार है। टीम के पास अभी तीन मुकाबले बाकी हैं और अगर वे इनमें से दो मैच जीत लेते हैं, तो वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो में जगह बना सकते हैं। यहां तक कि यदि RCB केवल एक मुकाबला भी जीतती है, तो उनका टॉप-4 में स्थान लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, आज के मैच में टीम को एक झटका भी लगा है — स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम के साथ नहीं होंगे क्योंकि वे निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। ऐसे में गेंदबाजी विभाग में अन्य खिलाड़ियों को अतिरिक्त ज़िम्मेदारी उठानी होगी।

KKR के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति

दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है। टीम अधिकतम 15 अंक ही अर्जित कर सकती है और ऐसे में उन्हें न सिर्फ अपने सभी शेष मैच जीतने होंगे, बल्कि अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी निगाह रखनी होगी। हालांकि, एक बात KKR के पक्ष में जाती है और वो है बेंगलुरु के मैदान पर अब उनका शानदार रिकॉर्ड। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से KKR ने 8 में जीत दर्ज की है। खास बात यह है कि पिछले छह मुकाबलों में कोलकाता ने लगातार बाजी मारी है, जिससे उनका आत्मविश्वास भी मजबूत होगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में कोलकाता का दबदबा

अगर दोनों टीमों के आपसी रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है। अब तक RCB और KKR के बीच कुल 35 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से KKR ने 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि RCB को केवल 15 बार जीत नसीब हुई है। पिछले पांच मुकाबलों में भी कोलकाता ने चार बार बाजी मारी है।    IPL 2025 :

Mumbai : आतंकियों की बड़ी धमकी, निशाने पर मुंबई की दो मशहूर जगह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post