Katra : देश की बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 19 अप्रैल 2025 से कटरा (Katra ) से श्रीनगर के बीच शुरू होने जा रही है। इस हाईटेक ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ऐतिहासिक दिन देश को कश्मीर से कन्याकुमारी तक सीधे रेलमार्ग से जोड़ देगा। पहली बार यात्री बिना किसी बदलाव के पूरे भारत में रेल यात्रा कर सकेंगे। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
सिर्फ 3 घंटे में तय होगी कटरा (Katra ) से श्रीनगर की दूरी
वंदे भारत एक्सप्रेस से कटरा (Katra ) से श्रीनगर की दूरी अब केवल 2 घंटे 30 मिनट में तय की जा सकेगी, जो पहले सड़क मार्ग से 6-7 घंटे लगते थे। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से चलकर रियासी, सांगलदान, बनिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग और अवंतीपोरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी और श्रीनगर तक जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। सुबह 8:10 बजे कटरा (Katra ) से रवाना होकर 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी, और वापसी में श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे चलकर 3:55 बजे कटरा (Katra ) लौटेगी।
बर्फीले इलाकों के लिए विशेष डिज़ाइन
यह वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से कश्मीर की ठंड को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। ट्रेन -20 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी सुचारु रूप से चल सकेगी। इसके इंजन में बर्फ हटाने के उपकरण लगे हैं। साथ ही इसमें हीटिंग सिस्टम, सिलिकॉन हीटिंग पैड, बायो-टॉयलेट टैंक हीटर और ओवरहीट प्रोटेक्शन सेंसर लगे हैं, जिससे यात्रियों को सर्द मौसम में भी आराम मिलेगा।
चिनाब ब्रिज से गुजरेगी देश की सबसे खास ट्रेन
इस वंदे भारत ट्रेन का एक बड़ा आकर्षण यह है कि यह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब ब्रिज से होकर गुजरेगी। यह पुल रेलवे इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जाता है और इस मार्ग को दर्शनीय भी बनाता है। इस ट्रेन के शुरू होते ही देश के सबसे कठिन पहाड़ी क्षेत्रों में रेल सेवा का एक नया अध्याय जुड़ जाएगा।Katra :
वक्फ संशोधन कानून बंगाल में लागू नहीं होगा: ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान !
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।