Site icon चेतना मंच

आज का समाचार 11 जनवरी 2024 : राजेंद्र मकोड़ा की संपत्ति पर चला बाबा का बुलडोजर, कोर्ट की शरण में रवि काना

Aaj ka Samachar

Aaj ka Samachar

Aaj ka Samachar | गुड मॉर्निंग, आपका दिन मंगलमय हो। आप स्वस्थ रहें मस्त रहें। नोएडा और ग्रेटर नोएडा का चर्चित स्क्रैप माफिया रवि काना कोर्ट की शरण में पहुंच गया है, उसने जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। उधर, अपने नोएडा प्राधिकरण ने एक नया रिकार्ड बनाया है। आइए जानते हैं नोएडा, ग्रेटर नोएडा की आज की खास खबरें…

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. स्क्रैप माफिया रवि काना पहुंचा अदालत की शरण में, मांगी अग्रिम जमानत

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय स्क्रैप माफिया रवि काना पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है। अब रवि काना ने नया पैंतरा अपनाया है। गैंगस्ट एक्ट में वांछित चल रहे रवि काना ने ग्रेटर नोएडा स्थित जिला कचहरी (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट) में अपने वकील की मार्फत अग्रिम जमानत (Anticipatory bail) के लिए अर्जी दाखिल की है। पूरी खबर पढ़ें

2. यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर वाहन चालक अब नहीं लगेंगे लाइन में

यदि आप यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए अपने या किसी दूसरे के वाहन पर सवार होकर निकले हैं तो आपको न तो टोल टैक्स देना पड़ेगा और न ही टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। कुछ महीनों बाद आप फर्राटा भरते हुए अपने गतंव्य तक पहुंच जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें

3. बना एक नया रिकार्ड, 11 घंटे में हुआ 19768 वर्गमीटर जमीन का अलॉटमेंट

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध नोएडा शहर में मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड बना है। यहां नोएडा प्राधिकरण ने लगातार 11 घंटे तक 220 उद्योगपतियों के इंटरव्यू लेकर 11 उद्योगपतियों को एक ही दिन में 19768 वर्ग मीटर जमीन आवंटित कर दी है। पूरी खबर पढ़ें

4. शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर : नोएडा समेत NCR में इस दिन नहीं मिलेगी शराब

यदि आप शराब पीने के शौकिन हैं और नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के यूपी के जिलों में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास है। क्योंकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर में शामिल यूपी के जनपद गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद समेत पूरे यूपी में एक खास दिन के लिए देसी और विदेशी मदिरा के सभी ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे। पूरी खबर पढ़ें

5. जेवर एयरपोर्ट के पा​स बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। संभावना जताई जा रही है कि इसी साल के फरवरी माह में जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरना शुरू कर देगी। पूरी खबर पढ़ें

6. जेवर टोल प्लाजा पर किसानों ने बोला धावा, किया टोल फ्री

उत्तर प्रदेश के नोएडा में किसानों ने बुधवार को जेवर टोल प्लाजा को पूरी तरह से टोल फ्री कर दिया। अखिल भारतीय किसान सभा से जुड़े महिला और पुरुष किसानों ने जेवर टोल प्लाजा पर धावा बोल दिया और प्रदर्शन करते हुए धरना देकर बैठ गए। दोपहर 12:30 बजे तक हजारों किसान यहां पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें

7. ग्रेटर नोएडा में बड़े बाबू को विजिलेंस की टीम में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा में एक सरकारी विभाग के बड़े बाबू (हैड क्लर्क) को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया है। हैड क्लर्क के रिश्वत लेते पकड़े जाने से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित विकास भवन में हड़कंप मच गया। पूरी खबर पढ़ें

8. ग्रेटर नोएडा में चला बाबा का बुलडोजर, राजेन्द्र मकोड़ा की बिल्डिंग को मिट्टी में मिलाया

ग्रेटर नोएडा में बुधवार को दिन निकलते ही बाबा का बुलडोजर चला है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने पूरे लाव लश्कर के साथ आधा दर्जन बुलडोजर लगाकर तुस्याना भूमि घोटाले के आरोपी राजेन्द्र मकोड़ा की अवैध बिल्डिंग को तोड़ डाला। पूरी खबर पढ़ें

9. महिला ने 16वीं मंजिल से लगाई छलांग, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में देर रात एक महिला ने अपनी 6 माह की बच्ची के साथ सोसायटी के 16वें फ्लोर से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें

10. भाजपा नेता को आई कॉल ने उड़ाई नींद, जानें क्या कॉलर ने ऐसा क्या बोला ?

ग्रेटर नोएडा में भाजपा के एक नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है। भाजपा नेता का आरोप है कि धमकी देने वाले ने खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पूरी खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version