Noida News : नोएडा के झट्टा गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। नोएडा क्षेत्र के प्रसिद्ध गांव झट्टा में स्थित ठाकुर श्री राधा बल्लभ मंदिर पर एक कथा का आयोजन हो रहा है। ठाकुर श्री राधा बल्लभ मंदिर पूरे नोएडा क्षेत्र के पवित्र स्थलों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। पहले दिन कथा का प्रारंभ करते हुए कथा व्यास राकेश शास्त्री जी महाराज ने जीवन की उपयोगिता के ऊपर बहुत ही सार्थक बात कही। उन्होंने कहा कि, कोई व्यक्ति अमृत पान करके भी अनउपयोगी रह सकता है। जीवन का सही उपयोग तो जीव मात्र की सेवा करने में ही निहित है। अमृत पान करके अमरत्व प्राप्त करने के बाद भी जीवन की उपयोगिता तथा सार्थकता तभी है जब हम जीव मात्र के काम आ सके।
भगवान का नाम मात्र ले लेने से मुक्ति मिल जाती है कलयुग में
नोएडा के झट्टा गांव में श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास राकेश शास्त्री ने कथा सुनने के महत्व का रोचक ढंग से वर्णन किया। उन्होंने यह भी बताया कि कलयुग में किसी प्राणी की पूर्ण मुक्ति का क्या तरीका है। उन्होंने कहा कि कलयुग ऐसा युग है जिसमें मुक्ति का तरीका बहुत ही आसान है। उन्होंने कहा कि कलयुग में भगवान का नाम लेने मात्र से ही प्राणी को मुक्ति की प्राप्ति हो जाती है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा को प्रत्येक दिन पूरे मनोयोग के साथ सुनना चाहिए।
नोएडा में कथा से पहले निकल गई भव्य कलश यात्रा
नोएडा क्षेत्र के झट्टा गांव में कथा शुरू होने से पहले भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में पारंपरिक वाध यंत्रों की धुन पर भजनों कीर्तन करते भक्तों व सिर पर कलशों को रखे बडी संख्या में नारी शक्ति की कलश यात्रा को देखकर पूरा नोएडा क्षेत्र भावविभोर हो गया। भगवान और सनातन धर्म के गगन भेदी जयकारों से झट्टा गांव की गलियों को गुंजायमान करते हुए युवा भी कलश यात्रा के साथ चल रहे थे। इस अवसर पर सुखवीर प्रधान, रोहताश चौहान ,बाबू राम,मनोज चौहान,संजय चौहान, हरिकिशन, जितेन्द्र चौहान एडवोकेट, राजू चौहान, देवेन्द्र चौहान उमेश चौहान निक्की भाटी रामबीर, बीरसिंह आदि मौजूद रहे। Noida News
नोएडा में बनेगा संघ का भव्य भवन, मंत्रोच्चारण के बीच हुआ भूमि पूजन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।