Friday, 3 May 2024

Astrology : बुद्ध ग्रह को प्रसन्न करे और शिक्षा में सफलता पाये।

Astrology :  बुध ग्रह का संबन्ध भगवान गणपति से है ।बुध की राशियाँ  मिथुन और कन्या है।बुध को बुद्धि का…

Astrology : बुद्ध ग्रह को प्रसन्न करे और शिक्षा में सफलता पाये।

Astrology :  बुध ग्रह का संबन्ध भगवान गणपति से है ।बुध की राशियाँ  मिथुन और कन्या है।बुध को बुद्धि का कारक ग्रह माना जाता है ।किसी व्यक्ति का बुध यदि अच्छा होता है तो व्यक्ति कुशाग्र बुद्धि का होता है।ऐसा व्यक्ति व्यापार व्यवसाय मे खूब उन्नति करता है ।बुध ग्रह से प्रभावित व्यक्ति व्यवहार कुशल होता है और उसकी तार्किक शक्ति मजबूत होती है।वाणी का सीधा संबन्ध बुध ग्रह से होता है ।

Greater Noida: ACEO मेधा रूपम व दो ओएसडी ने भी किया ज्वाइन

Astrology :

कमजोर बुध शिक्षा मे असफलता और वाणी दोष देता है ।त्वचा से सम्बंधित बीमारी,दिमागी कमजोरी,धन हानी,व्यापार मे असफ़लता देता है ।अनेक रोग आपको घेरने लगते है । तो आज हम बुध ग्रह से सम्बंधित कुछ उपाय बताने जा रहे है । जिससे आप इन उपयो को अपना कर इन परेशानियों से निजात पा सकते है। इन उपाय को करने से बुद्धि तीक्ष्ण होती है और शिक्षा मे सफलता मिलती है ।

1)बुधवार के दिन भगवान गणपति जी को 11 या 21 दूर्वा अर्पित करे।ऐसा करने से बुध ग्रह को बल मिलता है ।

2)बुधवार के दिन हरी मूँग का दान मन्दिर मे या किसी गरीब व्यक्ति को कर दे।

3)नौ वर्ष से छोटी कन्या को बुधवार के दिन हरे वस्त्रों का दान करें।

4) बुध ग्रह को प्रसन्न करने के लिये देवी दुर्गा की भी उपासना करनी चाहिए ।एक पान के पत्ते पर लौंग रख कर माँ को भोग लगाना चाहिए ।

5)बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलानी चाहिए ।

6)छोटी कन्या,बहन,बुआ को कभी-कभी उपहार देना चाहिए ।

7)बुध के मंत्रो का जाप 108 बार करना चाहिए ।“ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः”।

8)दुर्गासप्तशती का पाठ करना चाहिए ।

Rashifal 24 February 2023 – मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों के घर होगी धन की बरसात

Related Post