Sanskrit : उप त्वा सातये नरो विप्रासो यन्ति धीतिभिः।
उपाक्षरा सहस्रिणी॥ ऋग्वेद ७-१५-९॥
Hindi : हे परमेश्वर! विद्वान साधुजन अपने यज्ञनिक कर्मों द्वारा आप की निकटता प्राप्त करते हैं। सहस्त्रों प्रकार की नष्ट ना होने वाली ज्ञानवाणी स्वाध्याय द्वारा हमें सदैव प्राप्त होती रहे। जिससे कि हम उत्तम कर्म करके अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सके। (ऋग्वेद ७-१५-९)
English : O God! Wise scholars draw near to you by their sacrificial actions.May we always receive thousands of types of indestructible Vaani of knowledge through self-study. So that we can achieve the goal of our life by doing good deeds.(Rig Veda 7-15-9)