Modi-Yogi In Mahakumbh : प्रयागराज में महाकुंभ का महात्म्य और उसपर से 144 सालों बाद होने वाला शुभमुहूर्त वाला महाकुंभ के कारण देश दुनियां की निगाह लगी हुई है। साधु-संतों के साथ देश के कोने-कोने से श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों लोग संगम पहुंच रहे हैं। महाकुंभ का महात्म्य इस कदर लोगों के मन में रचा बसा है कि पीएम और सीएम भी संगम में स्रान करने का मन बना चुके हैं। सूचना के अनुसार सीएम योगी भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके साथ ही संगम किनारे योगी अपनी कैबिनेट के साथ बैठक भी करेंगे। इसी के मद्देनजर 21 जनवरी को होने वाली योगी की कैबिनेट बैठक फरवरी महीने में हो सकती है।
पीएम मोदी भी पहुँच सकते हैं संगम
संगम का महात्म्य और लोगों का रुझान देखते हुए पीएम मोदी भी बसंत पंचमी के बाद संगम स्रान के लिए पहुंच सकते हैं। इस समय महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए पहुंचने के लिए देश के करोड़ों लोग किसी भी तरह एक बार संगम पहुंचने की व्यवस्था में लगे हुए हैं। इसमें साधु-संतों के साथ देश के कोने-कोने से श्रद्धालु संगम में स्नान करने लगातार पहुंच भी रहे हैं। अभी मकर संक्रांति को महाकुंभ में पहुंचने वालों की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। इस महाकुंभ में पीएम, सीएम से लेकर देश भर के लोग पहुंचने के लिए बेचैन हैं।
21 जनवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक फरवरी में होगी
जिस दिन सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ संगम में स्रान करने का प्लान बनाए हैं उसी दिन महाकुंभ के दौरान संगमनगरी में कैबिनेट बैठक करने का फैसला लिया गया है। पहले इसको लेकर खबरें आ रही थीं कि योगी सरकार संगम में डुबकी लगाकर 21 जनवरी को कैबिनेट बैठक करेगी। हालांकि, अब यह बैठक टल सकती है। अब बताया जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में योगी कैबिनेट की बैठक हो सकती है। भारी भीड़ की वजह से अभी कैबिनेट बैठक नहीं हो सकती। योगी की कैबिनेट बैठक में यूपी सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री प्रयागराज जाएंगे। सबसे पहले संगम स्रान का पुण्य लाभ लेंगे उसके बाद कैबिनेट की बैठक उसी संगम के किनारे की रेती में होगी।
पीएम मोदी भी आ सकते हैं प्रयागराज
योगी और उनके मंत्रिमंडल के अलावा देश के पीएम मोदी भी महाकुंभ आ सकते हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी 8 या 9 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ आ सकते हैं। प्रयागराज आगमन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी संगम में स्नान भी करेंगे। महाकुंभ शुरुआत होने से पहले ही सीएम योगी ने पीएम मोदी को प्रयागराज आने का न्यौता भेज दिया था। बता दें कि दूसरी बार योगी की कैबिनेट बैठक प्रयागराज महाकुंभ में होने जा रही है। इससे पहले साल 2019 में संगम किनारे योगी की पहली बार कैबिनेट बैठक हुई थी।
महाकुंभ में आयेंगे राहुल गांधी और प्रियंका, लगाएंगे संगम में डुबकी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।