Navratri fair special : अक्टूबर माह में 15 से 28 तक चलने वाले क्वार नवरात्रि मेले के अवसर पर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत स्टेशन पर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए यात्री आश्रय की सुविधा उपलब्ध है, विन्ध्याचल स्टेशन पर अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर, खोया-पाया केंद्र, स्वच्छ पीने का पानी, खान पान स्टाल, प्रकाश एवं शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गई।
यात्रियों के लिए सुविधा
विंध्याचल में यात्रियों की सुविधा हेतु मेला अवधि में 04 अनारक्षित काउंटर से टिकट वितरण की व्यवस्था की गई है तथा आरक्षित काउंटर को दोनों पालियों में 8-14 एवं 14-20 बजे तक चलाया जाएगा एवं यात्रियों हेतु एटीवीएम् की सुविधा, एवं खोया पाया केंद्र की सुविधा उपलब्ध होगी। पर्याप्त रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे तथा यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु टिकट चेकिंग स्टाफ तथा स्काउट एवं गाइड के भी सदस्य उपस्थित रहेंगे। स्टेशन पर स्वच्छता हेतु सफाई की विशेष व्यवस्था एवं अग्निशमन यंत्र एवं व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है। नवरात्रि मेला के अवसर पर स्टेशन पर मेडिकल बूथ भी बनाया जायेगा जिसमें चिकित्सा हेतु सभी आवश्यक उपकरण, दवाएं, व्हील चेयर, स्ट्रेचर तथा सेंट ज्वांस एम्बुलेंस के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।
ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था
रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालू यात्रियों की सुविधा हेतु क्वार नवरात्रि मेले के दौरान दिनांक 15 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023 तक विंध्याचल स्टेशन पर निम्नलिखित गाड़ियों को 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्रं सं. गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम
1 12295/12296 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस
2 12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
3 12141/12142 लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस
4 12307/12308 हावड़ा -जोधपुर एक्सप्रेस
5 12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार ट. एक्सप्रेस
6 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
7 12335/12336 लोकमान्य तिलक ट.-भागलपुर एक्सप्रेस
8 15646/15645 लोकमान्य तिलक ट.- गुवाहाटी एक्सप्रेस
9 15648/15647 लोकमान्य तिलक ट.-गुवाहाटी एक्सप्रेस
10 15658/15657 कामख्या-दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल
11 12168/12167 लोकमान्य तिलक ट.-बनारस एक्सप्रेस
Ration Card : कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी सौगात
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।