Wednesday, 30 April 2025

दशहरा के दूसरे दिन सभी पापों से मुक्ति देने वाली : पापांकुशा एकादशी

Papankusha Ekadashi 2023: पापांकुशा एकादशी कुँआर मास शुक्ल पक्ष दशहरा के दूसरे दिन सभी पापों से मुक्ति देने वाली भगवान…

दशहरा के दूसरे दिन सभी पापों से मुक्ति देने वाली : पापांकुशा एकादशी

Papankusha Ekadashi 2023: पापांकुशा एकादशी कुँआर मास शुक्ल पक्ष दशहरा के दूसरे दिन सभी पापों से मुक्ति देने वाली भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी हे । सभी एकादशियों में श्रेष्ठ मानवकृत पाप विमोचित इस पापांकुशा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को यम का भय नहीं सताता । मृत्यु के समय यम के दूत उसे स्पर्श भी नहीं कर पाते। वह मृत्यु के पश्चात वह सीधे विष्णु के धाम बैकुंठ को जाता है ।

पापांकुंशा एकादशी व्रतकथा :-

प्राचीन काल में विंध्य पर्वत पर क्रोधन नाम का एक बहेलिया रहता था । वह अत्यंत ही क्रूर स्वभाव का था । उसका सारा जीवन जंगल में हिंसा,लूटपाट चोरी, मद्यपान और गलत कार्यों में संलग्न रहकर बीता । मृत्यु के एक दिन पहले उसे चेतावनी देने यम के दूत आये और उससे बोले अब तुम्हारा अंत समय निकट है । हम तुम्हें कल लेने आयेंगे तैयार रहना । यह चेतावनी सुनकर बहेलिया परेशान हो गया और अंगिरा ऋषि के आश्रम में जाकर उनके चरणों में गिरकर अपने दुष्कृत्यों की क्षमा मांगते हुये प्रार्थना करने लगा कि मुझे कोई ऐसा उपाय बतलाइये जिससे मैं अपने इन पाप कर् से मुक्त हो मोक्ष को प्राप्त कर सकूं ।

Papankusha Ekadashi 2023

तब उसकी स्थति को देखकर उस पर दया करते हुये ऋषि ने उससे कहा कल आश्विन मास शुक्ल पक्ष की पापांकुशा एकादशी है जिसके करने से मनुष्य को अपने जीवन में किये गये समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। अपने पापों से मुक्ति पाकर ही मोक्ष को प्राप्त करता है। इस तरह महर्षि अंगिरा से ज्ञान प्राप्त कर उसने एकादशी का निराहार व्रत करते हुये समस्त विधि-विधान से विष्णु भगवान का पूजन किया । रात्रि को जब यमराज के दूत उसे लेने आये तो वह चकित रह गये क्यों कि वहां पर बैकुंठ लोक से आये भगवान विष्णु के पार्षद पहले से ही उसे ससम्मान ले जाने के लिये विमान लेकर खड़े थे । यह आश्चर्य देख वह चकित रह गये और अंत में उसे प्रणाम कर विष्णुलोक जाते हुये देख प्रणाम कर यमलोक चले गये । इस। तरह से पापांकुशा एकादशी के द्वारा उस बहेलिये ने मोक्ष को प्राप्त किया जब कि उसे अपने क्रूर कार्य और जीवन भर किये पापकर्मों के कारण यमलोकजाना पाया चाहिये था । इस जगत के पालन हार भगवान विष्णु को प्रिय एकादशी का अपना महत्व है ।

उषा सक्सेना

Papankusha Ekadashi 2023

Vijayadashami 2023 : दशहरा पर्व को विजयादशमी क्यों कहते हैं ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post