Site icon चेतना मंच

होली के उत्सव में ऐसे बनाएं गुजिया, खाते ही बोल उठेंगे लाजवाब

Gujiya Recipe

Gujiya Recipe

Gujiya Recipe : चाहे दिवाली हो या होली भारतीय लोग हर त्योहार की शुरूआत मिठाइयों से ही करते हैं क्योंकि मिठाई के बिना हर त्योहार अधूरा लगता है। होली आने वाली है और होली बिना गुजिया के अधूरा लगता है। होली के खास मौके पर हर भारतीय के घर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं खास कर गुजिया। गुजिया इकलौती ऐसी मिठाई है जिसे खाने के बाद बार-बार खाने का मन करता है। गुजिया अधिकतर भारतीय लोग बड़े शौक से खाते हैं। क्योंकि गुजिया स्वादिष्ट मिठाईयों में से एक हैं जिसका स्वाद हर किसी को बेहद पसंद होता है।

Gujiya Recipe

होली के दिन मेहमानों को भी गुजिया का इंतजार रहता है। गुजिया कई तरह से बनाई जाती है। अधिकतर लोग मावा और सूजी भरी हुई गुजिया खाना पसंद करते हैं लेकिन कई लोग गुजिया बनाना नहीं जानते इसलिए वो होली के दिन गुजिया दुकान से खरीद कर खाते हैं। होली के दिनों में गुजिया का दाम दोगुना हो जाता है इसलिए आज हम आपके लिए गुजिया की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप घर पर ही बनाकर अपने मेहमानों को खिला सकते हैं। चलिए जान लेते हैं कि गुजिया कैसे बनाएं।

गुजिया की सामग्री

गुजिया बनाने की विधि

आप चाहे तो तैयार किए हुए गुजिया को एक डिब्बे में रखकर बाद में भी खा सकते हैं।

पोटली समोसा ऐसे बनाएं, कि उंगलियां चाटते रह जाएं मेहमान

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version