इलेक्ट्रिक कार में आग लगने से बचना है? तो ये 4 गलतियां न करें

Untitled design 49
Electric cars :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Apr 2025 05:15 PM
bookmark
Electric cars : गर्मियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric cars) चलाना जितना फायदेमंद है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। तापमान बढ़ने पर बैटरी से जुड़ी छोटी-छोटी लापरवाहियां बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। आज हम आपको उन सामान्य गलतियों के बारे में बताएंगे जो बैटरी में आग का कारण बन सकती हैं। इनसे बचकर आप न सिर्फ अपनी कार बल्कि अपनी जान भी सुरक्षित रख सकते हैं।

बैटरी को 100% चार्ज करना

कई लोग अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को हर बार पूरी तरह चार्ज करते हैं। लेकिन यह आदत सही नहीं है। किआ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, लिथियम-आयन बैटरी को 30% से 80% तक चार्ज करना बेहतर होता है। लगातार 100% चार्ज करने से बैटरी पर दबाव पड़ता है। इससे बैटरी जल्दी गर्म होती है और क्षमता घटने लगती है। गर्मियों में यह आदत बैटरी को फटने या आग पकड़ने की ओर ले जा सकती है।

सीधी धूप में गाड़ी (Electric cars) चार्ज न करे

गर्मियों में कार (Electric cars) को सीधे धूप में चार्ज करने से बचें। चार्जिंग के दौरान बैटरी का तापमान वैसे भी बढ़ता है। अगर आप इसे तेज धूप में चार्ज करेंगे तो टेम्परेचर खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है। इससे बैटरी की लाइफ कम होती है और आग लगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बेहतर होगा कि कार को छांव या ठंडी जगह पर चार्ज करें।

घटिया चार्जर या वायरिंग के इस्तेमाल से बचें

सस्ती या लोकल क्वालिटी के चार्जर और वायरिंग का इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक हो सकता है। ये उपकरण हाई वोल्टेज को सही तरह से संभाल नहीं पाते। जिससे शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग हो सकती है। हमेशा कंपनी द्वारा अनुमोदित चार्जर और वायरिंग का ही उपयोग करें।

लगातार चार्ज पर लगाए रखे

कई लोग कार (Electric cars) को रातभर चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं। भले ही चार्जिंग बंद हो जाए, लेकिन लगातार पावर सप्लाई बैटरी पर असर डालती है। गर्मियों में ऐसा करना बैटरी को ज़्यादा गर्म कर सकता है और आग की वजह बन सकता है।Electric cars :

सुमी पर रूसी मिसाइल हमला, अमेरिका बोला- ये इंसानियत पर वार है !

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गाड़ी में सिगरेट पीना हो सकता है महंगा: जानें जुर्माना और नियम

Untitled design 85 1
Traffic rules:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Mar 2025 08:17 PM
bookmark
Traffic rules: क्या आप जानते हैं कि गाड़ी में सिगरेट पीने पर आपका चालान भी कट सकता है? अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों(Traffic rules) के बारे में जागरूक नहीं होते, जिससे एक छोटी सी गलती पर भारी जुर्माना हो सकता है। सिगरेट पीने को लेकर लोगों के लिए एक बड़ा सवाल यह है कि क्या कार में धूम्रपान पर चालान हो सकता है? जवाब है हां! यह नियम मोटर व्हीकल एक्ट में शामिल है, और इसके तहत आपको जुर्माना हो सकता है। यह जानकारी 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते, और अक्सर उन्हें इसकी गंभीरता का एहसास तब होता है, जब उनका चालान कट जाता है।

क्या है नियम(Traffic rules) ?

अगर आप गाड़ी में बैठकर या ड्राइव करते वक्त सिगरेट पीते हैं, तो यह मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 86.1(5)/177 के तहत जुर्माना योग्य है। पहली बार अगर आप यह गलती करते हैं, तो आपको 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आप इस गलती को दोहराते हैं, तो जुर्माना 1500 रुपए तक बढ़ सकता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप गाड़ी चलाते वक्त सिगरेट पीने से बचें, ताकि आपका चालान कटने से बच सके। यह जुर्माना सिर्फ ड्राइविंग के दौरान ही नहीं, बल्कि गाड़ी में बैठकर सिगरेट पीने पर भी लागू होता है।

CNG कार चालकों के लिए खास चेतावनी

अगर आप CNG कार चलाते हैं, तो इस बात का ध्यान रखना और भी जरूरी है। CNG सिलेंडर से गैस लीक होने की स्थिति में, अगर आप सिगरेट पी रहे हैं, तो इससे गाड़ी में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ सकता है। CNG गाड़ियों में गैस सिलेंडर होते हैं, और अगर इनसे गैस लीक होती है तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है, खासकर जब आप सिगरेट जलाते हैं। इससे आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है, और साथ ही आपकी जान भी जोखिम में हो सकती है।

इसके अलावा, यदि आप सीएनजी कार चलाते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गाड़ी के सिलेंडर में गैस लीक ना हो और नियमित रूप से इसे चेक कराना चाहिए। गाड़ी में सिगरेट पीने से ना सिर्फ जुर्माना लगता है, बल्कि इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता है।

सुरक्षा और जागरूकता का महत्व

इसलिए, यह हमेशा याद रखें कि गाड़ी चलाते वक्त नियमों(Traffic rules) का पालन करना न केवल आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि जुर्माना से बचने के लिए भी जरूरी है। ट्रैफिक नियमों(Traffic rules) की सही जानकारी रखने से आप न सिर्फ खुद को, बल्कि दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। गाड़ी में सिगरेट पीने के बजाय, आप खुद की और दूसरों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं।Traffic rules:

औरंगजेब की कब्र को लेकर आरएसएस का बयान, जानें क्या कहा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बजाज फ्रीडम कंपनी करने वाली है कमाल, बना रही है CNG बाइक

Bajaj Freedom
Bajaj Freedom 125
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jul 2024 11:06 PM
bookmark
Bajaj Freedom 125 : देश में दोपहिया वाहन की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी बजाज ऑटो दोपहिया वाहनों के श्रेणी में कमाल करने वाली है। आज तक यह कमाल दुनिया में किसी भी कंपनी ने नहीं दिखाया है। बजाज ऑटो ने क्रांतिकारी कदम उठाते हुए दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom को बाजार में बिक्री के लिए लांच कर दिया है। आकर्षक लुक और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लांच की गई CNG बाइक 1 लाख रूपये में मिल जाएगी। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी इस CNG बाइक को कम्यूटर सेग्मेंट में लॉन्च किया है। लेकिन इस बाइक के लुक और डिज़ाइन पर टीम ने बड़ा काम किया है। पहली नज़र में इस बाइक को देखने पर आपके मन में जो सवाल सबसे पहले आएगा वो है CNG सिलिंडर इस बाइक को देखकर आप शायद अंदाजा भी न लगा पाएं कि कंपनी ने इस बाइक में सीएनजी सिलिंडर को कहां पर जगह दी है।

Bajaj Freedom 125

बजाज ने फ्रीडम 125 के लिए मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिज़ाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है. इसमें फुली LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ-साथ हैलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें एक मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। बजाज ने फ्यूल टैंक पर एक कॉमन फ्लैप दिया है, जिसे ओपन कर आप पेट्रोल और CNG दोनों रिफिल करवा सकते हैं।

सीट के नीचे है CNG टैंक

बजाज ऑटो कंपनी का दावा है कि, इस बाइक में सेग्मेंट की सबसे लंबी सीट (785MM) दी गई है जो फ्रंट में फ्यूल टैंक को काफी हद तक कवर करती है। CNG टैंक को इसी सीट के नीचे जगह दी गई है। इसमें हरा रंग CNG को और ऑरेंज कलर पेट्रोल को दर्शाता है। इस बाइक में रोबस्ट ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है जो कि बाइक को हल्का बनाने के साथ ही मजबूत भी बना देता है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किया है जो कि इसे पूरी तरह से सेफ बनाते हैं।

पेट्रोल- CNG मोड होगी ड्राइव

ये बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में ड्राइव की जा सकती है। इसके लिए कंपनी ने हैंडलबार पर एक स्विच दिया है। जिसमें मोड चेंज करने का बटन मिलता है। यानी एक बटन दबाने मात्र से आप पेट्रोल से सीएनजी मोड में बदल सकेंगे। बाइक में जो CNG सिलिंडर दिया गया है उसका वजन 16 किग्रा है, वहीं CNG भरवाने के बाद ये 18 किग्रा का हो जाता है। बजाज फ्रीडम का कुल वजन 147 किग्रा है, जो कि CT125X के मुकाबले तकरीबन 16 किग्रा ज्यादा है। Bajaj Freedom 125

ढाई साल की बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचला

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।