UPTET Result 2021- जल्द ही यहां देख सकेंगे यूपीटीईटी का रिजल्ट

Picsart 22 03 30 11 16 29 982
यूपी टीईटी रिजल्ट 2021
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:59 PM
bookmark
UPTET Result 2021- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था। यूपीटीईटी के प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 10,73,302 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 748810 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस परीक्षा का प्रोविजनल उत्तर कुंजी रिलीज कर दी गई थी। अब जल्द ही बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा की फाइनल उत्तर पुस्तिका भी जारी की जाएगी। परीक्षा का परिणाम यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा।

15 फरवरी को हुई थी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक-

यूपी विधानसभा चुनाव की वजह से परीक्षा परिणाम में विलम्ब हुआ है। आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने की वजह से 15 फरवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान यूपीटीईटी के रिजल्ट (UPTET Result 2021) घोषित करने की तारीख को आगे बढ़ाने की सिफारिश की गई थी। इस सिफारिश को मंजूरी देते हुए रिजल्ट को चुनाव तक टाल दिया गया था। अब बोर्ड परिणाम को घोषित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अतः परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम से संबंधित नोटिफिकेशन चेक करते रहे।
Urfi Javed कपड़ों की जगह शरीर पर अपनी तस्वीरें चिपका कर आई सामने, अजीबो-गरीब फैशन की वजह से एक बार फिर चर्चा में

यहां देख सकेंगे परीक्षा परिणाम -

यूपी टीईटी की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर पाएंगे। परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा - सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा। यहां होम पेज पर जाकर ' Log in' बटन को क्लिक करना होगा। लोगिन करने के बाद रिजल्ट पर पेज पर अपना रोल नंबर डालकर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करना होगा। और इस पेज पर जाकर आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे।
अगली खबर पढ़ें

Srinagar पत्रकार से ‘आतंकवादी’ तक का सफर, श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए दो लोगों की कहानी ।

Patrakar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:46 AM
bookmark
श्रीनगर: श्रीनगर के रैनावाड़ी क्वार्टर में बुधवार तड़के एक संक्षिप्त मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो ‘आतंकवादियों’ को मार गिराया। पुलिस ने कहा कि उनमें से एक रईस अहमद भट एक पूर्व पत्रकार था जो पिछले साल अगस्त में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) में शामिल हुआ था। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार(Inspector General of Police (Kashmir Range) Vijay Kumar)  ने बताया कि मारे गए भट दक्षिणी अनंतनाग जिले के शाहाबाद वीरी, बिजबेहरा के निवासी हैं, जो पहले एक न्यूज पोर्टल ‘वैली न्यूज सर्विस (वीएनएस)’ चला रहे थे। “उसके पास मिले पहचान पत्र में उसे न्यूज पोर्टल का प्रधान संपादक दिखाया गया जो मीडिया का दुरुपयोग है। वह ‘सी’ श्रेणी का आतंकवादी था और उसके खिलाफ अनंतनाग पुलिस स्टेशनों में आतंकी अपराध करने के लिए दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी।” स्थानीय मीडिया ने उनके हवाले से कहा। कश्मीर ज़ोन पुलिस के एक ट्वीट(Tweet) में कहा गया है, “मारे गए स्थानीय #आतंकवादियों में से एक प्रतिबंधित #आतंकवादी संगठन एलईटी के पास मीडिया का पहचान पत्र (आईडी) था। यह मीडिया के दुरुपयोग का एक स्पष्ट मामला इंगित करता है”। पुलिस ने मारे गए अन्य ‘सी’ श्रेणी के आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा निवासी हिलाल अहमद राह के रूप में की है। उसने कहा कि वह भी पिछले साल अगस्त में लश्कर में शामिल होने के लिए लापता हो गया था। पुलिस ने पहले लगभग 1.30 बजे ट्वीट किया था कि रैनावाड़ी में एक मुठभेड़ शुरू हो गई है और जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) काम पर हैं
अगली खबर पढ़ें

Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़े

1648613050 petrol prices today delhi
Petrol-Diesel-Price-Hike-Petrol-Diesel-price-hiked-again-today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:38 PM
bookmark

Petrol Diesel Price Hike: देश में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ है. नौ दिन में आठ वी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ी है.

देश की प्रमुख तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमते जारी की है. 30 मार्च 2022 को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की और बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.1 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

बता दू की, देश में 4 नवंबर 2021 से 21 मार्च 2022 तक तेल की कीमतो में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. इसके बाद 22 मार्च 2022 से तेल महंगा होना शुरू हुआ और यह महंगा होता गया.

22 मार्च 2022 से लेकर अब तक 9 दिनो में 8 बार पेट्रोल की कीमत बढ़ाए जा चुके है. कुल मिलाकर 9 दिनों में पेट्रोल की कीमत 5.60 रुपये हो गई है. (Petrol Diesel Price Hike)

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलगअलग राज्यो में अलग-अलग हैं. पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च 2022 को बढ़ाई गई थी. तब से 8 वी बार कीमतो में वृद्धि की गई है. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में अब तक कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के आंकड़ों के मुताबिक, 16 मार्च 2022 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी. केंद्र के एक्साइज ड्यूटी (excise duties) का हिस्सा 27.90 रुपये और दिल्ली सरकार द्वारा वसूले जाने वाले VAT का हिस्सा 15.50 रुपये था यानी प्रति लीटर पेट्रोल पर दिल्ली में टैक्स, ड्यूटी का कुल मिलाकर हिस्सा 43.40 रु था यानी 45 .48% था. यानी कि 100 रु के पेट्रोल पर हम 45 रु टैक्स चुका रहे थे. रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के चलते कच्चा तेल बाजार ऊंची बढ़त पर चल रहा है. हालांकि, 114 डॉलर के ऊपर जा चुका ब्रेंट क्रूड (Brent Crud) मंगलवार को 106 डॉलर तक चला गया. देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार (International Crude Oil Market) के दामों के मुताबिक हर रोज तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं और नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू किये जाते है. (Petrol Diesel Price Hike) >> यह भी पढ़े:- नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी को मंत्री बनाए जाने पर ग्रेटर नोएडा के समर्थकों ने मनाया जश्न