रेलवे, बस अड्डा व मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का स्काई वॉक

Metro Station
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:59 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा(चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और बस अड्डे को स्काई वॉक (ट्रैवलर) से जोड़ा जाएगा। इससे यात्रियों को बहुत सुविधा हो जाएगी। यात्रियों को रेलवे स्टेशन से बस अड्डा या फिर मेट्रो स्टेशन के बीच सामान लेकर पैदल नहीं भागना पड़ेगा, बल्कि ट्रैवलर पर एक जगह खड़े हो जाएंगे और अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। इस पूरी परियोजना का कॉन्सेप्ट प्लान तैयार हो चुका है। ग्रेनो के इस मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब को दिल्ली के आनंद विहार से भी बेहतर और सुविधाजनक बनाने की तैयारी है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भारत सरकार के सहयोग से बोड़ाकी के आसपास 7 गांवों की 478 हेक्टेयर जमीन पर मल्टीमॉडल ट्रांंसपोर्ट व लॉजिस्टिक हब की योजना है। इन दोनों परियोजनाओं पर भारत सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। अब तक करीब 80 फीसदी जमीन प्राप्त हो गई है। मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के तीन अहम परियोजनाएं, बोड़ाकी के पास रेलवे टर्मिनल, अंतर्राज्यीय व लोकल बस अड्डा और मेट्रो कनेक्टिविटी की सुविधा विकसित की जाएगी। पहली परियोजना, बोड़ाकी के पास रेलवे टर्मिनल पर रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। अगले पांच साल में इसके बन जाने के बाद पूरब की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें यहीं से चलेंगी। ग्रेटर नोएडा व उसके आसपास रहने वालों को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि के लिए ट्रेनें यहीं से मिल सकेगी। उन्हें दिल्ली, नई दिल्ली व आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूसरी परियोजना, अंतर्राज्यीय व लोकल बस अड्डा है। इसके बन जाने से उद्योगों में काम करने वालों के लिए दूरदराज के साथ ही लोकल बसें भी मिल सकेंगी। इसका जिम्मा रोडवेज को दिया जा सकता है। तीसरी परियोजना, नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ते हुए डिपो स्टेशन से मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब तक मेट्रो स्टेशन है। इस परियोजना पर भी मुहर लग चुकी है। डिपो स्टेशन से मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब तक करीब तीन किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन भी बनेगी। परिवहन की इन तीन सुविधाओं (रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व मेट्रो स्टेशन) को यात्रियों के लिए और सुगम बनाने की कोशिश हो रही है। इसके मद्देनजर स्काई वॉक (ट्रैवलर) बनाने का निर्णय लिया गया है, ताकि रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व मेट्रो स्टेशन आपस में जुड़ सकें। यात्री रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद बस अड्डा या फिर मेट्रो तक आसानी से जा सकें या फिर बस अड्डे से रेलवे स्टेशन जा सकें। स्काई वॉक की लंबाई करीब आधा किलोमीटर होगी। इसका कॉन्सेप्ट प्लान भी तैयार हो चुका है। होटल, ऑफिस स्पेस व पार्किंग भी  होगी

मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में सिर्फ यात्रियों के लिए परिवहन की ही सुविधा नहीं होगी, बल्कि कई और गतिविधियां भी होंगी। इस हब में होटल भी बनेंगे। मीटिंग, कॉन्फ्रेंस या बिजनेस के काम से आने वाले लोग इन होटलों में ठहर सकेंगे।ऑफिस के लिए भी जगह होगी। पर्याप्त पार्किंग की भी सुविधा होगी, इसके लिए मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाई जा सकती है।

एक माह में बन जाएगी डीपीआर

इस बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण का कहना है कि ग्रेनो के ट्रांसपोर्ट व लॉजिस्टिक हब की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एनआईसीडीआईटी (नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ट्रस्ट ) की तरफ से गठित एसपीवी कंपनी आईआईटीजीएनएल इन दोनों परियोजनाओं को अमली-जामा पहनाने में जुटी है। यह नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के बाद जिले का चौथा प्राधिकरण है।  इन दोनों परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्राइस वाटरहाउस कूपर नाम की कंपनी तैयार कर रही है। कंपनी ने बहुत जल्द रिपोर्ट सबमिट करने की जानकारी दी है।

अगली खबर पढ़ें

ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

CSR Foundetion
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:39 PM
bookmark

नई दिल्ली(चेतना मंच)। ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा नई दिल्ली स्थित होटल ली-मेरीडियन में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष सरकार रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एस. एम. सी. ग्रुप के सी. एम. डी. सुभाष अग्रवाल ने की और सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व निदेशक दीनदयाल अग्रवाल ने विषय प्रस्तुति की एवं स्वागत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुभाष सरकार ने कहा कि जिस प्रकार आकाश गंगा में नक्षत्र होते है उसी की परिकल्पना में इस सभागार में उपस्थित लोगों को मैं देख रहा हूँ साथ ही यह कार्यक्रम तकनीकी क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगा ऐसा मेरे विश्वास है। भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अपने भाषण में ब्लॉकचेन और सरकारी योजनाए एवं लघु उद्योग में ब्लॉकचेन तकनीक की उपयोगिता पर जरूरत बताई।

सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने सी. एस. आर. रिसर्च फॉउंडेशन द्वारा महिला स्वास्थ्य सम्बन्धित किये गए कार्यों का उल्लेख किया साथ ही ब्लॉकचेन तकनीक का हेल्थकेअर सेक्टर में भूमिका का उल्लेख किया। इस अवसर पर भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री ल्योम्पो लोकनाथ शर्मा द्वारा सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ब्लॉकचैन व्हाट्स इट आफर का वर्चुअल विमोचन किया एवं किताब के लेखक अजय शंकर सिंह एवं पंकज सोम चतुर्वेदी को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान, मुकेश सिंघल, बी. पी. महाबर, ऋतुपर्ण सिंह, डॉ अमित जैन, आई. सी. आई. सी. आई. बैंक से संजय कुमार, विनीत माथुर, राजेश कुमार पाठक, डॉ आलोक पांडेय, सुबोध शर्मा, दीपक खंडूरी, जॉर्ज कुरुविल्ला, अतुल गुप्ता, संजय कुमार, बीरेंद्र सिंह, डॉ प्रवेश मेहरा, एस. के. सिन्हा, शैलेश विक्रम सिंह, शमशेर बहादुर, संजय माथुर, राजू सरन, अरिहंत जैन, संदीप एस. चौहान, ललित अरोरा, सी. ए. रवि सेठी, राहुल जिंदल, विनोद गोयल, हेमन्त बघेरिया, प्रमोद माहेष्वरी, रितेश अग्रवाल, के. एम. गुप्ता, शशिकांत मिश्रा, पत्रकार अभिषेक गुप्ता, पत्रकार पुनीत गोस्वामी, पत्रकार प्रखर वार्ष्णेय, पत्रकार ब्रह्मानन्द झा, अमित कुमार चौधरी, जुलेखा आदि लोग उपस्तिथ रहे।

अगली खबर पढ़ें

रजत पदक जीतने पर सपाई ने किया सम्मान

Praveen Kumar 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:34 AM
bookmark

जेवर(चेतना मंच)। टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद में रजत पदक जीतने वाले जेवर क्षेत्र के गांव गोविंदगढ़  निवासी प्रवीण कुमार के आवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनका सम्मान किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीत कर क्षेत्र का ही नहीं देश का सीना गर्व से चौड़ा किया है। विपरीत परिस्थितियों में मेहनत और संघर्ष के दम पर हासिल की गई यह उपलब्धि अद्वितीय है। उनका खेल के प्रति समर्पण बेमिसाल है। उन्होंने ने कहा कि प्रवीण कुमार भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत और आदर्श है।

इस मौके पर नरेंद्र नागर, इन्द्रपाल छौंकर, कृशान्त भाटी, जगवीर नंबरदार, रविंद्र प्रधान, विनीत भाटी, नवाब कुरैशी, अमित रौनी, डॉ0 विकास भाटी, योगेश चौधरी, नीरज एडवोकेट, कर्मवीर नेताजी, लोकेश भाटी आदि मौजूद रहे।