International News : जयशंकर ने की थाईलैंड के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बातचीत

Jaishankar 1 1 e1675076406311
Jaishankar holds bilateral talks with Foreign Minister of Thailand
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:24 PM
bookmark
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने थाईलैंड के अपने समकक्ष डोन प्रमुद विनई के साथ विविधि विषयों पर व्यापक चर्चा की। इसमें द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने और म्यांमा की स्थिति जैसे विषय शामिल हैं।

International News

समझा जाता है कि जयशंकर और प्रमुद विनई के बीच बातचीत के दौरान दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संघ (आसियान) के ढांचे के तहत सहयोग पर भी चर्चा हुई।

Parliament Session : विपक्ष ने अडाणी समूह, जाति गणना, महिला विधेयक का मुद्दा उठाया, सरकार ने मांगा सहयोग

बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि थाईलैंड के विदेश मंत्री प्रमुद विनई के साथ दोपहर को बैठक हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों और म्यांमा की स्थिति पर चर्चा की।

International News

MAHILA T20 WORLD CUP: दूसरी बार खिताब जीत कर दौरे को यादगार बनाना चाहती हैं शेफाली

गौरतलब है कि म्यांमा के सेना ने एक फरवरी 2020 को तख्तापलट करके सत्ता पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद नोबेल पुरस्कार विजेता सू की और नेशनल लीग फॉर डेमेक्रेसी (एनएलडी) के अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। इस तख्तापलट के बाद म्यांमा में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ था। जुलाई में म्यांमा सेना ने चार कार्यकर्ताओं को मौत की सजा की घोषणा की थी। यह आरोप लगाया था कि वे प्रशासन के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं। जी7 समूह सहित कई देशों एवं समूहों ने इसकी निंदा की थी। भारत ने इस पर गंभीर चिंता जतायी थी। देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

MAHILA T20 WORLD CUP: दूसरी बार खिताब जीत कर दौरे को यादगार बनाना चाहती हैं शेफाली

Indian women cricket superstar shafali verma once trained as boy know about her interesting journey 74491526
MAHILA T20 WORLD CUP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:04 PM
bookmark
MAHILA T20 WORLD CUP: पोशेफ्स्ट्रूम। अंडर 19 विश्व कप में खिताबी जीत से आह्लादित भारत की चैम्पियन बल्लेबाज शेफाली वर्मा के लिये यह महज एक शुरूआत है और उनका इरादा दो सप्ताह बाद सीनियर टीम के साथ इस सफलता को दोहराने का है।

MAHILA T20 WORLD CUP

महिला टी20 विश्व कप दस फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में खेला जाना है और यहीं पर भारतीय अंडर 19 टीम ने शेफाली की कप्तानी में पहला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है। उन्नीस वर्ष की शेफाली भारत की सीनियर टीम का भी हिस्सा हैं और वह दूसरी बार खिताब जीतकर दक्षिण अफ्रीका दौरे को यादगार बनाना चाहती है। जीत के बाद उसने कहा, मैं जब यहां आई तो फोकस अंडर 19 विश्व कप पर था लेकिन उसे हम जीत चुके हैं। अब नजरें सीनियर विश्व कप पर हैं। मैं इस जीत को भुलाकर अब सीनियर विश्व कप पर फोकस करूंगी । शेफाली उस भारतीय टीम का भी हिस्सा थी जो 2020 टी20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई थी। उसने कहा कि उस हार की टीस अभी भी सालती है । उसने कहा, मेलबर्न में खेला गया फाइनल मेरे लिये काफी जज्बाती था। हम उस मैच को जीत नहीं सके थे। शेफाली ने कहा, जब मैं अंडर 19 टीम से जुड़ी तो बस यही सोचती थी कि हमें विश्व कप जीतना है। मैं लड़कियों से यही कहती थी कि हमें जीतना ही है और हम जीत गए। उसने कहा, हम विश्व कप हारने के बाद खूब रोये थे लेकिन अब ये खुशी के आंसू हैं। हम जो जीतने आये थे, वह हमने जीता । पुरस्कार वितरण के समय अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सकी शेफाली ने कहा, मैने आंसू रोकने की कोशिश की लेकिन रोक नहीं सकी। मैं आगे भी अच्छा प्रदर्शन करके भारत के लिये रन बनाती रहूंगी । लेकिन इस विश्व कप से ही संतोष नहीं है। यह तो अभी शुरूआत भर है।

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में महिला माओवादी गिरफ्तार

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Big News: पाकिस्तान की मस्जिद में बम बलास्ट, 25 की मौत, 120 से ज्यादा घायल

13 25
Big News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:39 AM
bookmark

Big News: पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में एक मस्जिद में सोमवार को दोपहर की नमाज की दौरान हुए एक शक्तिशाली आत्मघाती बम विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गयी जबकि 120 अन्य घायल हो गये। सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Big News

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न एक बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस लाइन्स क्षेत्र के समीप जब ज़ुहर (दोपहर) की नमाज पढ़ी जा रही थी तब अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। उपायुक्त शफीउल्लाह खान ने मीडिया को बताया कि इस शक्तिशाली धमाके में 25 लोगों की मौत हो गयी जबकि 120 अन्य घायल हो गये। चश्मदीदों का कहना है कि घायलों में ज्यादातार पुलिसकर्मी हैं। किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हुए अतीत में कई आत्मघाती हमले किये हैं। यह संगठन पाकिस्तान तालिबान नाम से भी जाना जाता है।

Greater Noida: लगातार कर रहा था रेप, अश्लील वीडियो भी किया वायरल !

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।