Skin Care: ताकि ऑफिस में आपका चेहरा चमकता रहे...

Bauty
Skin Care
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:52 AM
bookmark
Skin Care Tips:  ब्यूटी टिप्स... एक चुटकी बेसन और टमाटर के एक टुकड़े में छुपा है सौंदर्य का खजाना.... पूरे दिन सुबह से शाम तक दफ्तर में भाग दौड़ की जिंदगी से  चेहरे पर थकान आ जाती है । तैयार होने, दफ्तर के लिए तमाम तरह की फाइलों में जूझने या घर  के काम के साथ आज के दौर में किसी को अपने पर ध्यान देने का मौका नहीं मिलता... थकान और रफ्तार भरीं जिंदगी में चेहरे पर असर दिखाई देने लगता है या तो झुर्रियां आने लगती हैं या चेहरा फीका फीका दिखाई पड़ता है.... ऐसे में आपको ना ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाने की जरूरत है और ना ही कुछ बड़े-बड़े महंगे क्रीम और पाउडर लगाने की जरूरत.. हम आपको बताते हैं रसोई की छोटी सी चीज से आप अपने चेहरे को कैसे दमका सकते हैं। बिना पैसा खर्च किए बिना महंगे ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाए या फिर महंगी महंगी हर्बल क्रीम पाउडर के बिना आप टमाटर के  एक छोटे से टुकड़े  और बेसन से इस तरह चमका सकते हैं आपका चेहरा। और साथ में छोटी-छोटी दो और चीज। आईए जानते हैं क्या है वह टिप्स? चेहरा चमकाने के लिए ऐसे करें टमाटर के टुकड़े और बेसन का उपयोग.. Skin Care Tips : नहाने के समय एक छोटी कटोरी में एक चम्मच बेसन लें और अपनी रसोई से टमाटर का एक छोटा सा टुकड़ा उसका कटोरी में ले जाएं। दोनों को हाथ से अच्छी तरह से मिक्स करके , हो सके तो तो जरा सी मलाई भी मिक्स कर ले.... फिर इसे हल्के हल्के हाथ से चेहरे पर रगड़े.... जरा सा पानी लेकर जैसे साबुन लगाते हैं ठीक वैसे ही धीरे-धीरे मुंह को साफ करें.... मात्र 2 मिनट में पानी से हल्के हल्के रब करके चेहरे को धो लें..... आप देखिए दिनभर की जो गंदगी होती है वह साबुन से नहीं निकलती चाहे हम कितना भी धो लें न फेस वॉश से कोई फर्क पड़ता है लेकिन आप देखना जब आप चेहरे को एक चुटकी बेसन मलाई और टमाटर के टुकड़े से साफ करेंगे तो आपका चेहरा दमकने  लगेगा और बहुत साफ दिखाई पड़ेगा... Skin Care Tips नहाने के बाद मुंह साफ करने के बाद अपने चेहरे पर घर का  बना हुआ दो बूंद सीरम लगाएं। यह सिरम गुलाब जल, विटामिन ए के कैप्सूल की दो बूंद और दो बूंद ओलिव ऑयल से बनता है.... सीरम को घर पर बनाकर रख ले... और जरा सा हाथ पर लगाकर पूरे चेहरे पर लगा दें. इस तरह से आप न सिर्फ महंगे महंगे सौंदर्यउत्पादन खर्च करने में जो पैसा लगता था उसे बचाएंगे बल्कि 2 मिनट अपने को दिए हुए समय से अपने चेहरे को साफ रखेंगे। चेहरा ऐसी चमकेगा जैसे आप किसी  ब्यूटी पार्लर से आए हैं।  अगर आप हफ्ते में तीन बार भी इस विधि से अपने मुंह की  सफाई कर लें,आपको इस सफाई का फर्क स्वयं दिखने लगेगा । आप अपने  को थका हुआ महसूस भी नहीं करेंगे ना आपका चेहरा मुरझाया हुआ दिखेगा। अगर आपके पास सीरम नहीं है और घर में कोई भी फ्रूट है तो चेहरा बेसन और टमाटर से साफ करने के बाद आप चीकू संतरा पपाया किसी भी फ्रूट के एक टुकड़े को अपने चेहरे पर रगड़कर प्राकृतिक सीरम की खुराक त्वचा को दे सकते हैं। आपकी रसोई में आपकी त्वचा की ,सुंदरता का रहस्य छिपा है। मीना कौशिक

Botox Treatment : जवान दिखने के लिए जहर से भी नहीं गुरेज़ ,खतरनाक बोटोक्स ट्रीटमेंट करवाते हैं बॉलीवुड स्टार्स

अगली खबर पढ़ें

Skin Care: ताकि ऑफिस में आपका चेहरा चमकता रहे...

Bauty
Skin Care
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:52 AM
bookmark
Skin Care Tips:  ब्यूटी टिप्स... एक चुटकी बेसन और टमाटर के एक टुकड़े में छुपा है सौंदर्य का खजाना.... पूरे दिन सुबह से शाम तक दफ्तर में भाग दौड़ की जिंदगी से  चेहरे पर थकान आ जाती है । तैयार होने, दफ्तर के लिए तमाम तरह की फाइलों में जूझने या घर  के काम के साथ आज के दौर में किसी को अपने पर ध्यान देने का मौका नहीं मिलता... थकान और रफ्तार भरीं जिंदगी में चेहरे पर असर दिखाई देने लगता है या तो झुर्रियां आने लगती हैं या चेहरा फीका फीका दिखाई पड़ता है.... ऐसे में आपको ना ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाने की जरूरत है और ना ही कुछ बड़े-बड़े महंगे क्रीम और पाउडर लगाने की जरूरत.. हम आपको बताते हैं रसोई की छोटी सी चीज से आप अपने चेहरे को कैसे दमका सकते हैं। बिना पैसा खर्च किए बिना महंगे ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाए या फिर महंगी महंगी हर्बल क्रीम पाउडर के बिना आप टमाटर के  एक छोटे से टुकड़े  और बेसन से इस तरह चमका सकते हैं आपका चेहरा। और साथ में छोटी-छोटी दो और चीज। आईए जानते हैं क्या है वह टिप्स? चेहरा चमकाने के लिए ऐसे करें टमाटर के टुकड़े और बेसन का उपयोग.. Skin Care Tips : नहाने के समय एक छोटी कटोरी में एक चम्मच बेसन लें और अपनी रसोई से टमाटर का एक छोटा सा टुकड़ा उसका कटोरी में ले जाएं। दोनों को हाथ से अच्छी तरह से मिक्स करके , हो सके तो तो जरा सी मलाई भी मिक्स कर ले.... फिर इसे हल्के हल्के हाथ से चेहरे पर रगड़े.... जरा सा पानी लेकर जैसे साबुन लगाते हैं ठीक वैसे ही धीरे-धीरे मुंह को साफ करें.... मात्र 2 मिनट में पानी से हल्के हल्के रब करके चेहरे को धो लें..... आप देखिए दिनभर की जो गंदगी होती है वह साबुन से नहीं निकलती चाहे हम कितना भी धो लें न फेस वॉश से कोई फर्क पड़ता है लेकिन आप देखना जब आप चेहरे को एक चुटकी बेसन मलाई और टमाटर के टुकड़े से साफ करेंगे तो आपका चेहरा दमकने  लगेगा और बहुत साफ दिखाई पड़ेगा... Skin Care Tips नहाने के बाद मुंह साफ करने के बाद अपने चेहरे पर घर का  बना हुआ दो बूंद सीरम लगाएं। यह सिरम गुलाब जल, विटामिन ए के कैप्सूल की दो बूंद और दो बूंद ओलिव ऑयल से बनता है.... सीरम को घर पर बनाकर रख ले... और जरा सा हाथ पर लगाकर पूरे चेहरे पर लगा दें. इस तरह से आप न सिर्फ महंगे महंगे सौंदर्यउत्पादन खर्च करने में जो पैसा लगता था उसे बचाएंगे बल्कि 2 मिनट अपने को दिए हुए समय से अपने चेहरे को साफ रखेंगे। चेहरा ऐसी चमकेगा जैसे आप किसी  ब्यूटी पार्लर से आए हैं।  अगर आप हफ्ते में तीन बार भी इस विधि से अपने मुंह की  सफाई कर लें,आपको इस सफाई का फर्क स्वयं दिखने लगेगा । आप अपने  को थका हुआ महसूस भी नहीं करेंगे ना आपका चेहरा मुरझाया हुआ दिखेगा। अगर आपके पास सीरम नहीं है और घर में कोई भी फ्रूट है तो चेहरा बेसन और टमाटर से साफ करने के बाद आप चीकू संतरा पपाया किसी भी फ्रूट के एक टुकड़े को अपने चेहरे पर रगड़कर प्राकृतिक सीरम की खुराक त्वचा को दे सकते हैं। आपकी रसोई में आपकी त्वचा की ,सुंदरता का रहस्य छिपा है। मीना कौशिक

Botox Treatment : जवान दिखने के लिए जहर से भी नहीं गुरेज़ ,खतरनाक बोटोक्स ट्रीटमेंट करवाते हैं बॉलीवुड स्टार्स

अगली खबर पढ़ें

Botox Treatment : जवान दिखने के लिए जहर से भी नहीं गुरेज़ ,खतरनाक बोटोक्स ट्रीटमेंट करवाते हैं बॉलीवुड स्टार्स

IMG 20230718 WA0001
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Jul 2023 11:10 PM
bookmark
By : Anuradha Audichya, 18 July, Beauty Botox Treatment : बढ़ती हुई उम्र के कारण चेहरे और शरीर के अन्य भागों की स्किन पर दिखायी देने वाली झुर्रियाँ अक्सर लोगों को परेशान करती हैं। लेकिन बॉलीवुड के स्टार्स अक्सर 40-50 तक की उम्र में भी जवां दिखते हैं। वे इसके पीछे की वजह अच्छे खानपान और एक्सरसाइज को बताते हैं। लेकिन खुद को जवां दिखाने के लिए वे Botox Treatment का भी सहारा लेते हैं। आइये जानते हैं कितना सही है इस आर्टिफिशियल ब्यूटी का इस्तेमाल?  

एक तरह का पॉइज़न है Botulinum Toxin (Botox)

इस पॉइजन को Clostridium Botulinum नाम के बैक्टीरिया के द्वारा बनाया जाता है। इस जहरीले toxin के गलती से खाने में मिल जाने से आपकी मौत तक हो सकती है। इतनी अधिक खतरनाक चीज होने के बावजूद भी इस toxin को बड़े -बड़े स्किन डॉक्टर्स (dermatologist) के द्वारा मानव शरीर में इंजेक्ट किया जाता है। बेहद कम समय में होने वाले इस Botox Treatment को लंच ब्रेक प्रोसेस के नाम से भी जाना जाता है।  

1989 में हुआ था पहली बार प्रयोग

सबसे पहले इस toxin या ट्रीटमेंट का प्रयोग कॉस्मेटिक के क्षेत्र में किया गया था और आज के समय में इसके प्रयोग का आंकड़ा 3 मिलियन तक पहुँच गया है। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि आज के समय में Botox Treatment की दर 500% तक बढ़ चुकी है। और इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि अब न केवल 40-50 वर्ष की उम्र वाले लोग इसका सहारा लेकर जवां दिखना चाहते हैं बल्कि 20-30 वर्ष के लोग भी यह ट्रीटमेंट लेकर कैमरे में और भी ज्यादा आकर्षक दिखने की लालसा रखते हैं।

कैसे काम करता है Botox Treatment?

इस ट्रीटमेंट को एक इंजेक्शन के द्वारा आपकी बॉडी में स्किन के जरिये पहुँचाया जाता है। इस खतरनाक toxin की बेहद कम मात्रा को उस हिस्से में प्रयोग किया जाता है जहाँ पर रिंकल्स या झुर्रियाँ दिखायी देती हैं। स्किन के अंदर पहुँचते ही यह toxin मसल्स को पैरालाइज़ कर देता है जिससे उनमें होने वाली सिकुड़न समाप्त हों जाती है।

Botox Treatment

Botox Treatment का यह असर स्किन पर सिर्फ चार महीने के लिए रहता है और इसके बाद लोगों को फिर से यह ट्रीटमेंट लेना होता है। मनुष्यों की स्किन पर प्रयोग होने से पहले इसे करोड़ों चूहों पर टेस्ट किया जाता है और उन्हें मार दिया जाता है। यही नहीं मनुष्यों पर भी इसका गंभीर प्रभाव देखने को मिलता है। भौहों का टेढ़ा हो जाना, लार बहना, मुँह का टेढ़ा हो जाना आदि कुछ लक्षण Botox Treatment के बाद लोगों में देखे जा सकते हैं।

Beauty Tips : काम की बात; परफेक्ट मेकअप टच देता है काॅम्पेक्ट