PM Modi : भारत का आत्मनिर्भर होना जरूरी: प्रधानमंत्री

PM Modi : भारत का आत्मनिर्भर होना जरूरी: प्रधानमंत्री
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:06 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज बजट और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर विस्तार से बात करने के लिए देश भर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समय देश 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है। आगे जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी। पीएम मोदी ने कहा कि कल निर्मला सीतरमण ने बहुत ही खूबसूरती से, बहुत ही अच्छे ढंग से बजट के कुछ पहलुओं को हमारे सामने रखा है। बजट स्पीच में पूरा बजट संभव नहीं होता है क्योंकि बजट में बहुत बड़ा दस्तावेज होता है, बारीकियां होती हैं और सदन में ये सब बोलना संभव भी नहीं होता है। पीएम मोदी ने कहा कि ये समय नए अवसरों का है, नए संकल्पों की सिद्धि का समय है। बहुत जरूरी है कि भारत आत्मिनिर्भर बने और आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो।पीएम मोदी ने कहा कि जो गरीब थे झोपडपट्टी में रहते थे,अब उनके पास अपना घर है। पहले के मुकाबले इन घरों के लिए राशि भी बढ़ाई और घरों का साइज भी बढ़ाया है ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए जगह मिल जाए। बड़ी बात ये भी है कि इसमें से ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर है यानि हमने महिलाओं को घर की मालकिन भी बनाया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2013-14 में भारत का निर्यात 2 लाख 85 हजार करोड़ रुपये होता था। आज भारत का निर्यात 4 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का आसपास पहुंचा है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों से आज देश में करीब-करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। इसमें से करीब-करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन, जल जीवन मिशन के तहत पिछले दो वर्ष में दिए गए हैं। प्रधानमंत्री का संबोधन सुना Noida : नोएडा। नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एवियर एजुकेशन हब (Avior Education Hub) में आज आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमं़त्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैली को सुनने सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे। कार्यक्रम में विधायक और भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह, महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री चंदगीराम यादव, उमेश त्यागी, डिम्पल आनंद, गणेश जाटव, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, महेश अवाना, युद्धवीर चौहान, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, प्रमोद बहल, अशोक मिश्रा, लोकेश कश्यप, पंकज झा, मनोज शर्मा, हर्ष चतुर्वेदी, अहसान खान, सचिन अंबावत, ओम यादव, अनिल पेश्वरिया, उमेश यादव, धर्मेंद्र चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

UPSC CSE Prelims 2022- IAS भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन आज होगा जारी, जाने कैसे कर सकेंगे आवेदन

UPSC CSE Prelims 2022- IAS भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन आज होगा जारी, जाने कैसे कर सकेंगे आवेदन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:14 PM
bookmark
UPSC CSE Prelims 2022- लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा संबंधित नोटिफिकेशन आज यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा। यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2022 (UPSC CSE Prelims 2022) के लिए नोटिफिकेशन आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, इसके साथ ही इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। यूपीएससी कैलेंडर में पहले ही रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी दी जा चुकी है। जो उम्मीदवार इस वर्ष होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वो समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक करते रहें।

जून में आयोजित की जाएगी प्रारंभिक परीक्षा -

यूपीएससी साल 2022 के कैलेंडर के मुताबिक इस वर्ष प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC CSE Prelims 2022) का आयोजन जून महीने में 5 तारीख को किया जाना है। कैलेंडर में परीक्षा संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में दी गई है। प्रीलिम्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 दिनों तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के अंदर आधिकारिक वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

See Also-

Indian Army Recruitment 2022- JAG एंट्री कोर्स के लिए जल्द करे आवेदन, ये है आखिरी तारीख

पूरी जानकारी के लिए लगातार चेक करते रहें आधिकारिक वेबसाइट-

जो उम्मीदवार इस वर्ष यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है, वो लगातार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in को चेक करते रहे। यहां पर परीक्षा संबंधित संपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
अगली खबर पढ़ें

अब Cryptocurrency से हुई आय पर लगेगा 30 प्रतिशत टैक्‍स

अब Cryptocurrency से हुई आय पर लगेगा 30 प्रतिशत टैक्‍स
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Feb 2022 01:56 PM
bookmark
Cryptocurrency Tax: नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को पेश किए गए वित्‍त वर्ष 2022-23 के बजट (Budget) में इनकम टैक्‍स स्‍लैब (Income Tax) में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन निवेशकों को क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर झटका दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी और अन्य डिजिटल संपत्तियों को लेकर टैक्‍स प्रणाली को स्‍पष्‍ट किया है. वित्‍त मंत्री ने ऐसी संपत्तियों में लेन-देन को लेकर 30 प्रतिशत कर लगाने का प्रस्ताव बजट में किया. मतलब अब क्रिप्‍टोकरेंसी के लेनदेन से होने वाली आय पर 30 फीसदी टैक्‍स चुकाना होगा. उन्‍होंने इसके साथ ही ऐसी संपत्तियों को कर के दायरे में लाने के लिए इस संपत्ति (Cryptocurrency) की श्रेणी में एक सीमा से अधिक के लेन-देन पर एक प्रतिशत टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) लगाने का भी प्रस्ताव किया. वित्‍त मंत्री ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि क्रिप्टो और डिजिटल संपत्तियों में उपहार पर कर लगेगा. Rail Budget: बजट में रेलवे को कई सौगात, 3 साल में चलेंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेन संसद में बजट पारित होने के बाद कर प्रस्ताव एक अप्रैल से अमल में आएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक 2022-23 में ब्लॉकचेन तकनीक आधारित डिजिटल रुपया पेश करेगा. विशेषज्ञों ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री से प्राप्त आय पर 30 प्रतिशत कर लगाना लॉटरी, गेम शो से जीती गई राशि पर लगाये जाने वाले कर की दर के बराबर है.