Air India: एयर इंडिया 50 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदेगा

Download 5 11
Air India:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:17 PM
bookmark
Air India: मुंबई। टाटा समूह की कंपनी एयर इंडिया अपेक्षाकृत छोटे आकार के 50 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने के लिये अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ सौदे को अंतिम रूप देने के करीब है। कंपनी ये विमान सस्ती अंतरराष्ट्रीय सेवाएं देने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिये खरीद रही है।

Air India:

मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि यह सौदा बड़े विमान के ऑर्डर का हिस्सा होगा। इसको लेकर कंपनी बोइंग और एयरबस एसई के साथ चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से ही बात कर रही है। घाटे में चल रही एयर इंडिया की अगले तीन साल में अपने विमानों के बड़े को तीन गुना करने की योजना है। टाटा समूह ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। एयरलाइन कारोबार को सुदृढ़ बनाने के लिये टाटा समूह ने अपनी घरेलू इकाई एयर एशिया इंडिया के एयर इंडिया में विलय की भी घोषणा की है। कंपनी एयरबस ए320 विमानों के बेड़े का परिचालन करती है। फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 24 बोइंग 737 विमानों का बेड़ा है। सूत्रों ने कहा कि सौदे पर आगे की चर्चा के लिये एयर इंडिया और बोइंग के अधिकारियों की सोमवार को बैठक होने की संभावना है। उन्होंने कहा, एयर इंडिया ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिये 50 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने को लेकर बोइंग के साथ सौदे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। हालांकि, इस बारे में एयर इंडिया ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Flight Service: चेन्नई-जाफना के बीच विमान सेवा बहाल

अगली खबर पढ़ें

Punjab: पंजाब में होगी 1800 कांस्बेटल व 300 उपनिरीक्षकों की हर साल भर्ती

20 11
Punjab News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Dec 2022 09:25 PM
bookmark
Punjab: पंजाब कैबिनेट ने राज्य पुलिस में हर साल 1800 कांस्टेबल और 300 उपनिरीक्षकों की भर्ती को सोमवार को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यहां हुई कैबिनेट की बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया है।

Punjab News

बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार पंजाब पुलिस विभाग में हर साल युवाओं को कांस्टेबल और उपनिरीक्षकों के पदों पर भर्ती करेगी। उन्होंने कहा कि हर साल कांस्टेबल और उपनिरीक्षकों के पदों का विज्ञापन दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि राज्य पुलिस बल में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा हर साल 15 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। चीमा ने बताया कि पटवारी (राजस्व अधिकारी) के 710 रिक्त पदों को भी भरा जाएगा।

Loksabha News: कागजात मिलने पर होगा राज्य सरकारों के जीएसटी दावों का भुगतान : सीतारमण

Gujrat: भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के सीएम, 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Jammu and Kashmir: फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Loksabha News: भाजपा सांसद ने की संस्कृत को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की मांग

19 9
Loksabha News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:31 AM
bookmark
Loksabha News: नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सोमवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि संस्कृत को राजभाषा हिंदी के साथ राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया जाए।

Loksabha News

उन्होंने सदन में नियम 377 के तहत अपनी बात रखते हुए यह मांग की। चंदेल ने कहा कि यह अमृतकाल का समय है। 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हिंदी को राजभाषा के साथ राष्ट्रभाषा घोषित किया जाए। इसे जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए। हिंदी के साथ उन्होंने संस्कृत को भी राष्ट्रभाषा का दर्जा दिये जाने का आग्रह किया।

Gujrat: भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के सीएम, 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Jammu and Kashmir: फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

Loksabha News: कागजात मिलने पर होगा राज्य सरकारों के जीएसटी दावों का भुगतान : सीतारमण

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।