In Pics : सजना है मुझे सजना के लिए, कुछ खास दिखने के लिए ऐसे सज संवर रही विवाहिताएं

30sre04a
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:53 AM
bookmark

देशभर में करवाचौथ (karva chauth)  का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। महिलाएं (Married women) अपने पति की दीघार्यु के लिए जहां व्रत करने के साथ ही पूजा पाठ कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर अपने पति को लुभाने के लिए जमकर सज संवर रही है। हाल यह है कि ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ के चलते पैर रखने तक को जगह नहीं है। शहर का ऐसा कोई ब्यूटी पार्लर नहीं है, जहां पर महिलाओं (Married women)  की संजने और संवरने के लिए जगह बची हो।

[caption id="attachment_8383" align="alignnone" width="300"] सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]

यूं तो करवा चौथ का पर्व पति की लंबी उम्र की कामना के साथ किया जाता है। महिलाएं इस दिन सुबह से ही अपने पति के लिए उपवास करती हैं, लेकिन इससे इतर महिलाओं में संजने और संवरने के लिए होड़ मची है। सबसे ज्यादा भीड़ उन महिलाओं की दिखाई दे रही है, जिनका यह पहला करवा चौथ है।

[caption id="attachment_8381" align="alignnone" width="199"] सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]

शादी के बाद पहले करवा चौथ को लेकर उनमें खासा क्रेज दिखाई दे रहा है और सजने और संवरने के लिए कोई भी कमी बाकी नहीं छोड़ना चाह रही है। जिन महिलाओं का यह दूसरा करवा चौथ है, वह भी सजने संवरने में पीछे नहीं दिखाई दे रही है। इसी के तहत ब्यूटी पार्लर में सुबह से ही महिलाओं की खासी भीड़ नजर आरही है।

[caption id="attachment_8380" align="alignnone" width="300"] सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]

दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर के तमाम ब्यूटी पार्लर में संचालिकाओं को महिलाओं का साज श्रृंगार करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी है। ब्यूटी पार्लर संचालक रजनी वालिया बताती है कि दुल्हन की तरह से सजने और श्रृंगार करने के लिए उनके यहां एक महीना पहले ही बुकिंग हो गई थी। आज सुबह से ही उनके यहां नई नवेली दुल्हन की तरह सजने के लिए लंबी लाइन लगी है।

[caption id="attachment_8379" align="alignnone" width="300"] सजना है मुझे सजना के लिए[/caption]

अन्य ब्यूटी पार्लर पर यह हाल है कि महिलाओं को अपने पति को लुभाने के लिए श्रृंगार के लिए दो दो घंटे की प्रतिक्षा करनी पड़ रही है। लेकिन जब वह ब्यूटी पार्लर से बाहर निकल रही है तो ऐसा लग रहा है जैसे लाल साड़ी और लहंगा पहने आसमान से परी उतर आई हो। रविवार की सुबह से ही महिलाओ का ब्यूटी पार्लर में पहुंचना शुरू हो गया था। ब्यूटी पार्लर संचालकों ने इस पर्व को भुनाने के लिए विशेष पैकेज भी ऑफर किए है। 1500 से लेकर 15000 रूपये तक के पैकेज है।

अगली खबर पढ़ें

Job Update- जम्मू कश्मीर पुलिस विभाग में निकली 800 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

PicsArt 10 22 12.02.24
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar02 Dec 2025 02:04 AM
bookmark

JK Police Recruitment- जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की तरफ से जम्मू एंड कश्मीर पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 800 पदों पर भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए पदों पर 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जारी किए गए पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी।

JKSSB Recruitment- जारी किए गए पदों का पूर्ण विवरण - सब इंस्पेक्टर (Sub inspector)- 800 पद नोट:- जारी किए गए पदों की संख्या अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग निर्धारित की गई है।

शैक्षिक एवं शारीरिक योग्यता - 1. जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। 2. शारीरिक योग्यता (पुरुष वर्ग)- ऊंचाई - 5'6 न्यूनतम छाती - 32"

महिला वर्ग - ऊंचाई - 5'2 न्यूनतम

आयुसीमा - जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

JKSSB Recruitment- आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां - ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि - 10 नवंबर 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि - 10 दिसंबर 2021

चयन प्रक्रिया - जारी किए गए पदों पर चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण एवं शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन - जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की तरफ से आमंत्रित किए गए पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर विजिट करें। यहां आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है।

Read This Also-

Job Update- डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन (DHE) में 1158 टीचिंग तथा नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्तियां, करे आवेदन

Job Update- आईआईटी कानपुर में निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां, स्नातक से लेकर परस्नातक वाले करे आवेदन

अगली खबर पढ़ें

Job Update- डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन (DHE) में 1158 टीचिंग तथा नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्तियां, करे आवेदन

PicsArt 10 21 06.08.38
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar29 Nov 2025 04:17 PM
bookmark

Punjab DHE Recruitment- पंजाब में डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन (DHE) की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर व लाइब्रेरियन के विभिन्न पदों पर भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भर्ती संबंधी यह अधिसूचना डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जारी किए गए पदों संबंधित पूर्ण विवरण- 1. असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant professor)- 1091 पद शैक्षिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं 10वीं तक पंजाबी भाषा अनिवार्य विषय के रूप में। 2. लाइब्रेरियन (Librarian)- 67 पद

नोट:- असिस्टेंट प्रोफेसर की पदों की संख्या अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयु सीमा- जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग- ₹1500/- एससी/एसटी/पंजाबी बीसी - ₹750/- ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी/पूर्व सैनिक - ₹500/-

चयन प्रक्रिया- जारी किए गए पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के परिणाम व काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां - जारी किए गए पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 8 नवंबर 2021 है।

कैसे करे आवेदन - डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन की तरफ से जारी किए गए विभिन्न पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार जो आवश्यक शैक्षिक योग्यता रखते हैं डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.comeservices.gndu.ac.in/govtrecruitment पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वेबसाइट पर आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है।

Read This Also-

Job Update- आईआईटी कानपुर में निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां, स्नातक से लेकर परस्नातक वाले करे आवेदन