Chhattisgarh News : नववर्ष की पूर्व संध्या पर सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत

23 08 2022 road accident crime 23006517
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:04 PM
bookmark
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुए सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा राखी थाना क्षेत्र के निमोरा इलाके में हुआ।

National News : मानव तस्करी की समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत : विशेषज्ञ

Chhattisgarh News

अधिकारी के मुताबिक, अभनपुर थाने में तैनात कांस्टेबल संदीप टिर्के (32) शनिवार रात ड्यूटी पर जा रहे थे कि तभी उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा कि उसी समय एक अन्य मोटरसाइकिल से आ रहे दिनेश रक्सेल (30) नाम के युवक ने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई।

Haryana हरियाणा सरकार 2023 में सवा करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराएगी: खट्टर

Chhattisgarh News

अधिकारी ने बताया कि हादसे में दिनेश की मौके पर ही मौत पर हो गई, जबिक कांस्टेबल टिर्के को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।अधिकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग रायपुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर इसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
अगली खबर पढ़ें

National News : मानव तस्करी की समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत : विशेषज्ञ

National News : मानव तस्करी की समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत : विशेषज्ञ
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:11 AM
bookmark
अहमदाबाद। गुजरात में हाल में सामने आए संदिग्ध मानव तस्करी के मामलों के मद्देनजर एक विशेषज्ञ ने कहा कि अपने अधिकारों से अनभिज्ञ प्रवासी लोग तस्करी तथा शोषण के शिकार हो रहे हैं। इस मामले से समग्र रूप से निपटने के लिए हितधारकों के बीच समन्वय महत्वपूर्ण है। भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी और टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) द्वारा भारत के संवेदनशील जिलों में मानव तस्करी पर किए गए एक अध्ययन के परियोजना निदेशक पीएम नायर ने कहा कि मानव तस्करी से संबंधित अपराधों से निपटने के लिए एक अलग जांच एजेंसी होनी चाहिए।

National News

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में मानव तस्करी से संबंधित राष्ट्रीय संसाधन केंद्र से जुड़े नायर ने कहा कि जमीनी स्तर पर इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए कॉलेज और पंचायत स्तर पर मानव तस्करी रोधी क्लब स्थापित करने जैसी पहल मददगार साबित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में प्रकाशित टीआईएसएस के अध्ययन में प्रवास के परिप्रेक्ष्य से देश में मानव तस्करी के पहलू की पड़ताल की गई। यह पता लगाने की कोशिश की गई कि कैसे प्रवास तस्करी का कारण बन सकता है या प्रवास की आड़ में लोगों की तस्करी कैसे होती है।

Delhi News : दिल्ली में वृद्धाश्रम में लगी आग, दो लोगों की मौत

अध्ययन में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि कैसे प्रौद्योगिकी के उपयोग ने तस्करी को एक अदृश्य अपराध बना दिया और मानव तस्करी ने देश के हर राज्य को प्रभावित किया। अध्ययन में कहा गया है कि तस्करी के शिकार व्यक्ति के संचार और आवाजाही की स्वतंत्रता जैसे बुनियादी अधिकारों पर रोक लगा दी जाती है। अध्ययन में यौन तस्करी के पीड़ितों को फंसाने के लिए व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, सिग्नल, टेलीग्राम, हाइक, जस्टडायल, पेटीएम और फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग एप्लिकेशन के बढ़ते उपयोग पर भी रोशनी डाली गई। गुजरात पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ ने हाल में गांधीनगर के रहने वाले एक व्यक्ति की अमेरिका-मेक्सिको सीमा की दीवार पार करने के प्रयास में हुई मौत की जांच शुरू कर दी है। इस दीवार को 'ट्रम्प वॉल' भी कहा जाता है।

National News

राज्य की पुलिस गांधीनगर जिले के डिंगुचा गांव के चार सदस्यीय परिवार की तस्करी से संबंधित मामले में एक व्यक्ति की संदिग्ध भूमिका की भी जांच कर रही है। पिछले साल जनवरी में अवैध रूप से कनाडा से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए ठंड लगने के कारण परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई थी।

Haryana हरियाणा सरकार 2023 में सवा करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराएगी: खट्टर

नायर ने कहा कि एक ओर जहां मानव तस्करी के खिलाफ प्रतिक्रिया प्रणाली में सुधार हुआ है, तो दूसरी ओर सरकारी विभागों और इस क्षेत्र में काम कर रहे गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के बीच समन्वय असमान बना हुआ है। टीआईएसएस में पूर्व चेयर प्रोफेसर और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) के मानव-तस्करी रोधी नोडल अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके नायर ने कहा कि जब तक सभी हितधारक एक साथ नहीं आते, मिलकर काम नहीं करते और समन्वय कायम नहीं करते, तब तक मानव तस्करी के इस मुद्दे को समग्र रूप से निपटाया नहीं जा सकता। रोकथाम, संरक्षण और अभियोजन पर एक साथ काम करना होगा।
अगली खबर पढ़ें

Haryana हरियाणा सरकार 2023 में सवा करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराएगी: खट्टर

Haryana हरियाणा सरकार 2023 में सवा करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराएगी: खट्टर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:41 AM
bookmark
Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार अपनी महत्वाकांक्षी ‘निरोगी हरियाणा योजना’ के तहत 2023 में प्रदेश में करीब सवा करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराएगी।

Haryana News

खट्टर ने कहा, ‘‘आगे चलकर हर दो साल पर प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी और रिकार्ड को आगे की जांच एवं हर स्वास्थ्य मुद्दे की समय से पता लगाने के लिए संरक्षित रखा जाएगा।’’ नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खट्टर ने आश्वासन दिया कि राशन कार्ड की सूचियों से जिन पात्र लाभार्थियों का नाम गलती से काट दिया गया था, उनका नाम जनवरी में सुधार के बाद जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की वजह से ये नाम गलती से हटा दिये गये, उन अधिकारियों से क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी। लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुए खट्टर ने सामाजिक सद्भाव की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल में उन्हे कई चुनौतियों से जूझना पड़ा, लेकिन उन्हें जनकल्याण का काम करने से नहीं रोका जा सका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘कर्मयोगी’ बताते हुए खट्टर ने कहा कि अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के महज दो घंटे के अंदर प्रधानमंत्री लोगों की सेवा में लौट आये।

National International : एक जनवरी : 213 यात्रियों के साथ समु्द्र में समा गया एयर इंडिया का विमान

Numerology : जानिए कैसा रहने वाला है आपके लिए साल 2023