Political News : केजरीवाल को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए, जैन को बर्खास्त करें : ‘मसाज वीडियो’ पर बोली भाजपा

Bhatiya
Kejriwal should apologize to the nation, sack Jain: BJP on 'massage video'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:11 AM
bookmark
Political News : नई दिल्ली। एक मसाज वीडियो से जुड़े नए आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को मांग की कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देश से माफी मांगनी चाहिए और जेल में बंद अपने मंत्री सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करना चाहिए।

Political News :

भाजपा की तरफ से यह नया हमला तब हुआ, जब सूत्रों ने दावा किया कि वीडियो फुटेज में जो व्यक्ति जैन की मालिश करता नजर आ रहा है, वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, बल्कि एक कैदी था, जो दुष्कर्म के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। वीडियो पर आलोचना झेलने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने पहले दावा किया था कि जैन जेल में फिजियोथेरेपी करवा रहे थे, जहां वह धन शोधन के आरोप में पिछले पांच महीने से न्यायिक हिरासत में हैं। एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल को 'एक घंटे के भीतर' नए आरोपों का जवाब देने की चुनौती दी। उन्होंने आप को एक 'अराजक अपराधी पार्टी' करार दिया और उस पर जेल में किये जा रहे गलत कृत्यों के बचाव का आरोप लगाया। भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन को एक मिनट भी दिल्ली के मंत्री के पद पर नहीं रहना चाहिए। भाजपा नेता ने मांग की कि यदि इस कथित प्रकरण के बाद जैन को बर्खास्त करने की केजरीवाल में हिम्मत नहीं है तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।

Political News :

जैन को कथित वीडियो में अपनी कोठरी में पीठ और पैरों की मालिश कराते, कुछ दस्तावेजों को पढ़ते और बिस्तर पर लेट कर आगंतुकों से बात करते हुए देखा जा सकता है। मिनरल वाटर की बोतलें और एक रिमोट भी वीडियो में दिख रहा है। एक वीडियो में वह कुर्सी पर बैठकर सिर की मालिश कराते नजर आ रहे थे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि जैन रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद फिजियोथेरेपी करवा रहे थे और भारतीय जनता पार्टी पर सीसीटीवी फुटेज को अवैध रूप से लीक करके स्वास्थ्य के मुद्दों पर 'सस्ती' राजनीति करने का आरोप लगाया था।
अगली खबर पढ़ें

Political News : मोदी सरकार में एनपीए 365 प्रतिशत बढ़ा, 10 लाख करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले गए : कांग्रेस

Supriya
Supriya Srinete
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:23 AM
bookmark
Political News : नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 365 प्रतिशत बढ़ गईं और गत पांच वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि बट्टे खाते में डाली गई।

Political News :

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले पांच वर्षों में सरकार ने 10 लाख 09 हजार 510 करोड़ के एनपीए को बट्टे खाते में डाला है। केवल 13 प्रतिशत कर्ज यानी 1 लाख 32 हजार करोड़ की ही वसूली हो पायी। उन्होंने कहा कि बट्टे खाते में डाले गए एनपीए का मूल्य वित्त वर्ष 2022-23 के राजकोषीय घाटे का लगभग 61 प्रतिशत है। सुप्रिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में एनपीए में 365 प्रतिशत का उछाल आया है तथा जानबूझकर ऋण चुकता नहीं करने के मामलों में राशि 23 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये हो गयी है। उनका कहना था कि इस सरकार में 38 पूंजीपति बड़ा बैंक घोटाला करने के बाद देश छोड़ कर भाग गए।

Uttar Pradesh मुलायम की जयंती पर योगी और अखिलेश ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि 10 लाख 09 हजार 510 करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डालने का फैसला किन मानक के चलते हुआ? अभी तक बट्टे खाते में डाली गई राशि के केवल 13 प्रतिशत की ही वसूली हो पायी है, बाक़ी कितनी वसूली सम्भव है?

Political News :

कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी पूछा कि जिन उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाया जा रहा है, उनका नाम सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है? बड़े बड़े घोटाले करके जो लोग देश छोड़ कर भाग गए हैं, उन्हें वापस लाने की क्या योजना है?  
अगली खबर पढ़ें

Politics मैं किसी से नहीं डरता, किसी को मुझसे डरने की जरूरत नहीं : शशि थरूर

Sashi tharur
Politics
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:17 AM
bookmark

Politics केरल में अपने मालाबार दौरे को लेकर पार्टी के अंदर मची हलचल और उन्हें मिल रहे समर्थन से अप्रभावित दिख रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को अपनी यात्रा जारी रखते हुए यहां यूडीएफ-सहयोगी आईयूएमएल के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं है तथा किसी को भी उनसे डरने की जरूरत नहीं है।

Politics News

मीडिया ने सवाल किया कि केरल में उनके दौरे से कौन डरता है, इसके जवाब में थरूर ने कहा, “मैं किसी से नहीं डरता और किसी को मुझसे डरने की कोई जरूरत नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी राज्य कांग्रेस के भीतर कोई गुट बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

तिरुवनंतपुरम के सांसद की टिप्पणी उन अटकलों के बीच महत्व रखती है कि केरल में कांग्रेस नेतृत्व का एक वर्ग उनके बढ़ते समर्थन और राज्य में पार्टी के भीतर एक “थरूर गुट” के उभरने से आशंकित प्रतीत होता है, जहां पार्टी ने 2016 में प्रतिद्वंद्वी माकपा के हाथों सत्ता गंवा दी थी।

थरूर ने हालांकि पनक्कड़ में सादिक अली शिहाब थंगल के आवास पर आईयूएमएल नेताओं के साथ अपनी बैठक को यह कहकर ज्यादा महत्व नहीं दिया कि यह जिले में एक कार्यक्रम के लिये जाते समय हुई सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी।

वहां मौजूद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी उनके दौरे में कुछ भी असामान्य नहीं बताया और कहा कि जब भी वे इस क्षेत्र से गुजरते हैं तो वे सभी थंगल से मिलते हैं।

Uttar Pradesh: प्रेमी के साथ मिलकर चार साल पहले की थी पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।