ICC रैंकिंग में आकाश दीप की धमाकेदार एंट्री, कई दिग्गजों को पछाड़ा

Cricket News 6
Cricket News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jul 2025 08:57 PM
bookmark

Cricket News : भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में अपनी गेंदबाज़ी से सबको चौंका दिया था, और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भी उन्होंने अपनी धमक दर्ज करा दी है। बुधवार को जारी रैंकिंग में आकाश दीप ने सीधे 39 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाते हुए 45वें स्थान पर जगह बना ली है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मिली इस अहम जिम्मेदारी को आकाश दीप ने बखूबी निभाया।

उन्होंने टेस्ट डेब्यू में ही 10 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई और इस प्रदर्शन का सीधा असर उनकी ICC रैंकिंग पर पड़ा है। 452 रेटिंग अंक के साथ यह उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ स्थिति है। इस मैच में गेंदबाज़ी की एक और बड़ी कहानी मोहम्मद सिराज रहे। सात विकेट लेने वाले सिराज की रैंकिंग में भी 6 स्थानों का सुधार देखने को मिला है। अब वह 22वें पायदान पर काबिज़ हैं और उनके पास 619 रेटिंग पॉइंट्स हैं। सिराज की निरंतरता भारत के तेज़ आक्रमण की स्थिरता को और मज़बूत करती है।

बुमराह अब भी नंबर वन

दूसरी ओर, इस मुकाबले से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह ने अपनी नंबर वन रैंकिंग को बनाए रखा है। उनके पास 898 रेटिंग अंक हैं, और वे इस समय टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग के शीर्ष पर एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। हालांकि, रवींद्र जडेजा के लिए यह सप्ताह निराशाजनक रहा। वह एक स्थान नीचे 14वें नंबर पर खिसक गए हैं।    Cricket News

Gmail यूजर्स के लिए खुशखबरी, अनवांटेड ईमेल्स पर लगेगी लगाम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

लॉर्ड्स टेस्ट में गूंजेगा गिल का नाम, रिकॉर्ड बुक से हट सकते हैं कई बड़े नाम

Shubman Gill 1
Shubman Gill
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:52 PM
bookmark

Shubman Gill :  भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला अब  रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा, और इस टेस्ट में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर टिकी होंगी। गिल न सिर्फ सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि उनके पास इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी सुनहरा अवसर है।

टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद शुभमन गिल ने जिस आत्मविश्वास और निरंतरता से रन बनाए हैं, उसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में गिल ने 146.25 की चौंकाने वाली औसत से कुल 585 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल हैं। उनका बल्ला इस समय आग उगल रहा है, और अब वह लॉर्ड्स टेस्ट में महज 18 रन बनाते ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक विशेष स्थान हासिल कर सकते हैं।

द्रविड़ और कोहली को पछाड़ने का मौका

अब तक इंग्लैंड की धरती पर किसी एक टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। उन्होंने 2002 में 602 रन बनाए थे, वह भी सिर्फ छह पारियों में। इस सूची में दूसरे पायदान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 2018 में 10 पारियों में 593 रन बटोरे थे। शुभमन गिल अब 585 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं और लॉर्ड्स में सिर्फ 18 रन बनाते ही वह कोहली और द्रविड़ दोनों को पीछे छोड़ देंगे।

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक रन

  • राहुल द्रविड़ – 602 रन (2002)

  • विराट कोहली – 593 रन (2018)

  • शुभमन गिल – 585 रन (2025*)

  • सुनील गावस्कर – 542 रन (1979)

लॉर्ड्स में पहली बार उतरेंगे गिल

रोचक तथ्य यह है कि शुभमन गिल ने अब तक अपने करियर में कभी भी लॉर्ड्स के मैदान पर कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे ऐतिहासिक मैदान पर कप्तान के रूप में उतरना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है। गिल के लिए यह मैच न सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि की ओर बढ़ने का अवसर है, बल्कि टीम को सीरीज में बढ़त दिलाने का भी अहम मौका होगा।        Shubman Gill

पॉलिटिक्स की पिच से फाइनेंस की फील्ड पर पहुंचे ऋषि सुनक, किया शानदार कमबैक

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

WTC टेबल में भारत की धमाकेदार एंट्री, इंग्लैंड पर जीत से बदली तस्वीर

WTC टेबल में भारत की धमाकेदार एंट्री, इंग्लैंड पर जीत से बदली तस्वीर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:58 AM
bookmark

Indian Cricket Team :  भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों की शानदार जीत दर्ज कर न केवल टेस्ट सीरीज़ में वापसी की, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र में भी दमदार शुरुआत की। इस बड़ी जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। इस मुकाबले की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि यह युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट जीत रही। कप्तानी संभालने के बाद गिल पर काफी निगाहें थीं और पहले टेस्ट में मिली हार ने आलोचकों को सक्रिय कर दिया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में गिल ने बल्ले से भी और कप्तानी में भी अपना लोहा मनवाया।

शुभमन गिल ने इस मुकाबले में कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर दिखाया। पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन की दो बेहतरीन पारियों ने न सिर्फ उनकी बल्लेबाज़ी की क्षमता को साबित किया, बल्कि नेतृत्व में भी उनका आत्मविश्वास झलकाया। मैच के बाद गिल ने कहा, "पहले टेस्ट से हमने जो सीखा, उसे इस बार योजनाबद्ध ढंग से मैदान पर उतारा। गेंदबाज़ों ने लय में गेंदबाज़ी की और फील्डिंग में भी जबरदस्त अनुशासन दिखा। यह जीत हर खिलाड़ी के समर्पण और सामूहिक प्रयास का नतीजा है।

WTC में भारत की शानदार शुरुआत

यह जीत सिर्फ सीरीज़ की बराबरी तक सीमित नहीं रही, बल्कि WTC चक्र में भारत ने अपने पहले अंक भी हासिल किए। मौजूदा अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है, जिसने अब तक दो मुकाबले खेले और दोनों में जीत दर्ज की है। 24 अंकों के साथ वह पहले स्थान पर है। दूसरे पायदान पर श्रीलंका है, जिसने दो टेस्ट में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 16 अंक अर्जित किए हैं। भारत तीसरे स्थान पर काबिज़ है, जिसने अब तक दो मुकाबलों में एक जीत दर्ज कर 12 अंक हासिल किए हैं। चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः इंग्लैंड और बांग्लादेश हैं।    Indian Cricket Team

अब जन सुराज की राह पर मनीष कश्यप, PK के साथ करेंगे चुनावी आगाज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।