उत्तर प्रदेश सरकार ने पान मसाला वालों पर चलाया डंडा, एक जगह नहीं बनेंगे

Capture
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:56 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने पान मसाला उद्योग तथा पान मसाला के व्यापारियों के ऊपर बड़ा डंडा चला दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है कि पान मसाला तथा तम्बाकू एक ही फैक्टरी में नहीं बनेंगे न ही पैक होंगे। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि 1 जून से पान मसाला तथा तम्बाकू एक ही दुकान में नहीं बेचे जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के इस आदेश का व्यापक स्वागत हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य सुरक्षा आयुक्त केे पद पर तैनात रही IAS अधिकारी अनीता सिंह ने यह आदेश जारी किया है। उत्तर प्रदेश की बेहद प्रभावशाली महिला  IAS अफसर अनीता सिंह का रिटायरमेंट से पहले यह सबसे बड़ा आदेश है।

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार का पान मसाला पर आदेश?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध महिला  IAS अफसर अनीता सिंह ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया। अनीता सिंह शुक्रवार को ही रिटायर हुई हैं। अपने रिटायरमेंट से ठीक पहले  IAS अफसर अनीता सिंह ने उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश के कारण 1 जून 2024 से उत्तर प्रदेश में अब न ही एक दुकान में पान मसाला और तंबाकू बेचा जा सकेगा और ना ही एक फैक्टरी परिसर में इन दोनों का निर्माण या पैकेजिंग की जा सकेगी। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा आयुक्त अनीता सिंह ने सभी मंडलायुक्तों और डीएम को जानकारी भेजी है। प्रतिबंध एक जून से लागू होगा। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम के तहत किसी भी खाद्य पदार्थ में तंबाकू और निकोटिन को एक अवयव के रूप में प्रयोग किया जाना प्रतिबंधित किया गया है। इसके तहत प्रदेश में तंबाकू युक्त पान मसाला या गुटखा के निर्माण पैकिंग भंडारण वितरण और बेचने पर 1 अप्रैल 2013 से प्रतिबंध लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के संज्ञान में आया कि विभिन्न पान मसाला बनाने वाली इकाइयों द्वारा तंबाकू का भी निर्माण पान मसाला के ही ब्रांड नाम अथवा किसी अन्य  के ब्रांड नाम से किया जा रहा है। पान मसाला के हत पाउच के साथ ही तंबाकू के पाउच भी बेचे जा टिन रहे हैं और उनका स्टॉक किया जा रहा है। जाना उच्चतम न्यायालय द्वारा एक केस की सुनवाई में में पारित आदेश में ऐसे निर्माण और पैकेजिंग व बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था।

सुप्रीम कोर्ट का भी था आदेश UP News

पान मसाला व गुटखा बनाने वाली इकाइयों द्वारा अपने ब्रांड के पान मसाला के साथ ही तंबाकू का निर्माण भंडारण वितरण और विक्रय करने से खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2008 के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने जन स्वास्थ्य को देखते हुए एक ही परिसर में एक ही ब्रांड नेम या अलग ब्रांड नाम से तंबाकू निकोटीन के साथ पान मसाला के भी निर्माण, पैकिंग, स्टॉक, वितरण और बेचने पर 1 जून से प्रतिबंध लगा दिया है।

अनीता सिंह के आदेश की हो रही है तारीफ

उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त पद पर  IAS अधिकारी अनीता सिंह तैनात थीं। अनीता सिंह शुक्रवार को रिटायर हो गई हैं। रिटायर होने से पहले उन्होंने पान मसाला उद्योग तथा पान मसाला के व्यापार को लेकर ऊपर बताया गया आदेश जारी किया है। श्रीमती अनीता सिंह के इस आदेश की पूरे उत्तर प्रदेश में खूब तारीफ हो रही है। उत्तर प्रदेश के नागरिकों का कहना है कि इस आदेश से तम्बाकू का धंधा करने वालों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश में तम्बाकू चबाने से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को कैंसर हो रहा है। उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध  IAS अधिकारी अनीता सिंह के आदेश से कैंसर फैलाने वाले उत्पाद पर नियंत्रण लग सकेगा।

उत्तर प्रदेश में हीट वेव को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मोदी योगी के गढ़ में निर्णायक लड़ाई, यूपी में 11 बजे तक 28.02 फीसदी वोटिंग

Matdan e1717223603674
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:22 PM
bookmark
UP News : सातवें चरण में यूपी में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। मोदी-योगी के गढ़ में होने वाली निर्णायक लड़ाई पर सभी की निगाहें लगी हैं। लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Election 2024) के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही सोनभद्र जिले में दुद्धी उप निर्वाचन क्षेत्र के लिए शनिवार को मतदान जारी हैं।

मोदी योगी के गढ़ में निर्णायक लड़ाई

यूपी में मोदी-योगी के गढ़ में होने वाली निर्णायक लड़ाई पर सभी की निगाहें (election news) लगी हैं। यूपी की सबसे अहम वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, गोरखपुर की चर्चित सीट से भाजपा ने अभिनेता और मौजूदा सांसद रवि किशन को उतारा है।

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान

यूपी में चंदौली से केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय और मीरजापुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल हैट ट्रिक के इरादे से चुनाव मैदान में हैं। मिर्जापुर से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने वोट डाला। उन्होंने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि मिर्ज़ापुर का आम निवासी एक बार फिर मुझे अपने अमूल्य वोट का आशीर्वाद देगा। 4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। INDI गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और तीसरी बार NDA की मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी। गाजीपुर की लड़ाई भी रोचक है। सपा ने यहां से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया है। अफजाल ने पिछले चुनाव में बसपा के टिकट पर जीत हासिल की थी। सातवें चरण में यूपी में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज निर्वाचन क्षेत्र के 2,50,56,977 मतदाता 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी हैं। यूपी में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी और सबसे कम सात-सात प्रत्याशी वाराणसी और देवरिया में हैं।यूपी में मतदान के लिए 25,658 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें 4165 संवेदनशील हैं।

1 जून को मतदान का आखिरी दिन, इन दिग्गजों ने डाला वोट

अगली खबर पढ़ें

मतदान कर्मियों के लिए काल बना चुनाव,सोनभद्र में तीन कर्मियों की मौत

6
Uttarpradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 10:15 PM
bookmark
Uttarpradesh News : भीषण गर्मी में जब उत्तर भारत में तापमान 48 और 50 डिग्री को छू रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए ड्यूटी पर लगे मतदान कर्मियों की मौत का सिलसिला भी जारी है। अगर बात पिछले 24 घंटे की करें तो उत्तर प्रदेश व बिहार में पिछले 24 घंटे में चुनाव ड्यूटी पर गए 22 मतदान कर्मियों की मौत हो चुकी है। चुनाव का आखिरी चरण मतदान कर्मियों के लिए जानलेवा साबित हुआ है ।

उत्तर प्रदेश बिहार में 24 घंटे में 22 मतदान कर्मियों की मौत

आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 13 और बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण का मतदान है। जिसके लिए बड़ी संख्या में मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगी है। लेकिन मतदान से पहले प्रशासन के माथे पर बल आ गए हैं क्योंकि वह अपने कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। भीषण गर्मी से कर्मचारियों की हालत खराब है । उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां मिर्जापुर में शुक्रवार शाम चुनाव ड्यूटी में जा रहे तीन मतदान कर्मियों और 6 होमगार्ड जवानों की मौत हो गई वहीं 17 जवान अस्पताल में भर्ती हैं। Uttarpradesh News

सोनभद्र जिले में तीन मतदान कर्मियों की मौत

सोनभद्र जिले में भी तीन मतदान कर्मियों की मौत हो गई । बिहार में भी 10 मतदान कर्मियों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक की वजह से यह मौतें हुई हैं। आपको बता दें कि इस समय यूपी बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का भीषण प्रकोप है। कई जगह पर रेड अलर्ट घोषित है और लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी जा रही है। लेकिन चुनाव ड्यूटी पर लगे मतदान कर्मियों को अपनी ड्यूटी पूरी करनी है। और यही वजह है कि ड्यूटी उनके लिए अब काल साबित हो रही है।

चुनाव की ड्यूटी बनी काल

यूपी में 6 होमगार्ड जवानों की मौत

Uttarpradesh News

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शुक्रवार शाम मतदान ड्यूटी में जा रहे 23 होमगार्ड जवानों की हालत बिगड़ गई और सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जिसमें से 6 जवानों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि 17 जवानों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि भीषण हीट वेव के कारण इन लोगों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद जवान बेहोश होते गए और उन्होंने दम तोड़ दिया । वहीं तीन मतदान कर्मियों की भी भीषण गर्मी से मौत हो गई है । वही उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भी हीट स्ट्रोक से अब तक तीन मतदान कर्मियों की मौत हो चुकी है । 11 मतदान कर्मी हीट स्ट्रोक की चपेट में आए थे दो मतदान कर्मियों के पहले ही मौत हो चुकी है। फिलहाल 6 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

1 जून को मतदान का आखिरी दिन, इन दिग्गजों ने डाला वोट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।