Lakhimpur Kheri Case: उत्तर प्रदेश सरकार ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका का किया विरोध

08 14
Lakhimpur Kheri Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jan 2023 06:17 PM
bookmark

Lakhimpur Kheri Case: नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका का बृहस्पतिवार को विरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय में कहा कि यह अपराध घिनौना एवं गंभीर है।

Lakhimpur Kheri Case

आपको बता दें कि आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे हैं। उत्तर प्रदेश की अतिरिक्त महा अधिवक्ता गरिमा प्रसाद ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी की पीठ से कहा कि अपराध गंभीर है।

उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर व घिनौना अपराध है और इससे समाज में गलत संदेश जाएगा।

गौरतलब है कि तीन अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में उस समय हुई हिंसा में आठ लोग मारे गए थे, जब किसान क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश पुलिस की प्राथमिकी के अनुसार, एक एसयूवी ने चार किसानों को कुचल दिया था, जिसमें आशीष मिश्रा भी सवार था। घटना से आक्रोशित किसानों ने एसयूवी के चालक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर पीट पीटकर जान ले ली थी। हिंसा में एक पत्रकार भी मारा गया था।

Bageshwar Dham Baba- कौन है बागेश्वर धाम बाबा, क्यों हो रहा है बाबा का विरोध ??

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Twin Tower Debris: एक बार फिर से चर्चाओं में

IMG 20230119 122712
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jan 2023 06:06 PM
bookmark
पिछले वर्ष अगस्त महीने में लोगों ने नोएडा की गगनचुम्बी इमारत supertech emerald court Twin Tower को ध्वस्त होते हुए देखा। लेकिन अभी भी ध्वस्त हुई बिल्डिंग का मलबा (Twin Tower Debris) वहीं पर पड़ा हुआ है। हालांकि इस मलबे को हटाने की समय सीमा फ़रवरी तक निश्चित की गयी थी किन्तु मलबा हटाने की इस प्रक्रिया में आस - पास के लोगों को नयी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। आइये जानते हैं कि ध्वस्त होने के बाद भी अब Twin Tower Debris किस तरह से लोगों को परेशान कर रहा है...  

ध्वनि प्रदूषण है लोगों की मुख्य समस्या

बिल्डिंग को गिराने के बाद उसके मलबे (Twin Tower Debris )को हटाने का काम एक बार फिर से रोक दिया गया है और इसका कारण है मलबा उठाने वाली मशीनों से होने वाला शोर। बताया जा रहा है कि प्रयोग की जाने वाली मशीनों से तय मानक से ज्यादा शोर उत्पन्न हो रहा था जिसके बारे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन को आगाह करवाया। इस मामले में उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड की तरफ से भी एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी थी।

पहले से कम की गयीं मलबा तोड़ने एवं हटाने वाली मशीनों की संख्या

10 जनवरी को इस कार्य में प्रयुक्त होने वाली 5 मशीनों की संख्या घटा कर 3 कर दी गयी है। जिससे अब मलबा हटाने के कार्य में भी देरी हो रही है और इससे होने वाली दिक्क़तों का सामना emerald court और ATS green emerald के लोगों को करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इन मशीनों से होने वाले शोर की सीमा 85 डेसीबल तक थी। जबकि दिन के समय मानक ध्वनि सीमा 55 डेसबल है और रात्रि के समय यह 45 डेसीबल निश्चित की गयी है। तेज़ ध्वनि के साथ साथ आस पास के लोगों को वाइब्रेशन का सामना भी करना पड़ रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि मशीनों की संख्या कम किये जाने के बाद भी तेज़ ध्वनि और वाइब्रेशन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है और ध्वस्त होने के बाद भी Twin Tower Debris उनकी परेशानियों को कम नहीं कर रहा है।

Noida News : नोएडा पुलिस ने बच्चों पर फटकारी लाठियां, देखें वीडियो

अगली खबर पढ़ें

UP News : गन्ने की घटतौली पर चीनी मिल के मालिक समेत आठ एफआईआर

Cane
Eight FIR including the owner of the sugar mill on the reduction of sugarcane
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:54 AM
bookmark
जिला गन्ना अधिकारी (डीसीओ) आरडी त्रिवेदी ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चीनी मिल खाईखेड़ी के गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों से खरीदे जा रहे गन्ने की मात्रा वजन की तुलना में कम तौली जा रही थी। मुजफ्फरनगर (उप्र)। जिले के भोपा थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा गांव में गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों की गन्ने की फसल कम तौलने के मामले में खाईखेड़ी चीनी मिल के मालिक और सात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

International Trade : अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए खुला है यूरोप, भारत के साथ एफटीए की कोशिश : शॉल्त्स

UP News

जिला गन्ना अधिकारी (डीसीओ) आरडी त्रिवेदी ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चीनी मिल खाईखेड़ी के गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों से खरीदे जा रहे गन्ने की मात्रा वजन की तुलना में कम तौली जा रही थी।

UP News

Weather Update : दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप थमा, आज रात बूंदाबांदी के आसार

उन्होंने बताया कि गलत तौल करने के लिए तौल मशीन से छेड़छाड़ की गयी थी। उन्होंने बताया कि मिल मालिक राजकुमार सहित आठ लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida