jewar News : मां की तेहरवीं पर नाबालिग बेटी ने प्रेमी से करवा दी पिता की हत्या

Hatya
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jan 2023 07:13 PM
bookmark
jewar News : जेवर । शायद आप सोच भी न पाएं कि एक आठवीं कक्षा की छात्रा ने प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में बाधा बन रहे अपने पिता को अपनी मां की तेहरवीं के दिन साजिश रच अपने प्रेमी व उसके साथियों के हाथ मौत के घाट उतरवा दिया। हत्या के मामले का खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान है।

Jewar News

बता दें कि कस्बे के मौहल्ला सल्लियान (sallian) के बाहरी छोर पर स्थित छोटी देवी मंदिर के समीप बीती रात एक अधेड की नुकीले धारदार हथियार से सिर पर हमलाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने के लगाने के लिये पडोस के खाली पडे प्लाट में डाल दिया बुधवार की सुबह रास्ते से गुजर रहे लोगों को प्लाट में शव पडे होने की सूचना मिली तो मामला कस्बे में आग की तरह फैल गया एसीपी ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की गहनता से जांच पडताल कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा शक के आधार पर मृतक की नाबालिग पुत्री समेत संदिग्ध युवको को पुछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। मौहल्ला सल्लियान जेवर पंचम सिंह 50 वर्ष करीब 12 वर्ष पूर्व कानपुर (Kanpur)  छोडकर जेवर आ बसा था और अपना निजी मकान बनाकर रहा था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार की रात पंचम सिंह बिजली जाने के बाद पडोस से चार्ज पा लगा अपना मोबाईल फोन लेने गया था लौटने के बाद पंचम सिंह पर नाबालिग पुत्री की शह पर उसके प्रेमी के साथियों ने लोहे के नुकीले धारदार हथियार से हमलाकर कर दिया जिससे वह अपनी जान बचाने के लिये अपने घर से बाहर भागा मगर नाबालिग प्रेमियों ने उसको घर के बहार घेर लिया और नुकीले लोहे के धारदार हथियार से सिर पर जान से मारने की नीयत से वार कर दिया जिससे वह लहुलुहान हो गया उसके बाद भी पंचम सिंह ने अपनी जान बचाने के लिये हत्यारों से भिड गया मगर हत्यारों ने उसकी धारदार हथियार से बेहरमी से हत्याकर शव को घसीटकर मकान से करीब 100 मीटर की दुरी पर खाली पडे प्लाट में डाल कर फ रार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी जेवर अब्दुल कादिर व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा कर मृतक की नाबालिग पुत्री व पुत्र से अलग अलग पुछताछ की नाबालिग किशोरी ने पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया मगर सख्ती से पुछताछ करने पर उसने सबकुछ उगल दिया उसके बाद पुलिस ने नाबालिग किशोरी को सरक्षण में लेकर संदिग्ध युवकों के स्थानों पर दबिश देकर हरविंदर निवासी कस्बा को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पंचम सिंह की पत्नि प्रेमा देवी की तेहरवीं थी तेहरवीं कराने के बाद सभी परिवार के लोगों के अलावा रिस्तेदार जा चुके थे परिवार में पंचम सिंह उनकी नाबालिग पुत्री (16 वर्ष) पुत्र (10 वर्ष) ही अपने घर पर मौजूद थे। तेहरवीं की रात को ही नाबालिग पुत्री ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे अपने पिता पंचम सिंह को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।  

Greater Noida : लम्बे इंतजार के बाद मारूति सुजुकी ने पेश की JIMNY जीप

 

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : लम्बे इंतजार के बाद मारूति सुजुकी ने पेश की JIMNY जीप

Auto
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jan 2023 06:53 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में शुरू हुए ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo-2023) के दूसरे दिन आज कई मोटर कंपनियों ने अपनी नई गाडिय़ां लांच कीं। आज ऑटो एक्सपो Auto Expo का विधिवत उदघाटन केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने किया।

Auto Expo- 2023

आज ऑटो एक्सपो में ब्रिटिश कार कंपनी एमजी (MG) की ओर से लगातार दूसरे दिन अपने वाहनों को भारतीय बाजार के लिए शोकेस किया गया। कंपनी की ओर से व्हीकल MG Euniq-7 को पेश किया गया। एमजी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि यह एमपीवी हाइड्रोजन आधारित है। यह एमपीवी 3 मिनट में रिचार्ज हो सकती है। एमजी की नई एमपीवी एक बार की चार्जिंग में 600 किलोमीटर चल सकती है।

Auto Expo- 2023

मारुति सुजुकी की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन दो नई एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया गया। कंपनी ने सबसे पहले अपनी FRONX और JIMNY को एक्सपो में पेश किया। मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेची (Hisashi Takeuchi)ने कहा कि कंपनी भारत में पहली बार JIMNY को पेश कर रही है। इसे भारतीय यूजर्स के लिए पांच डोर में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि JIMNYको दुनियाभर में काफी प्यार मिला है। दुनियाभर के 199 देशों में 3.2 मिलियन यानी 32 लाख लोगों ने इस एसयूवी को खरीदा है।

Auto Expo- 2023

वहीं मारुति ने ऑटो एक्सपो-2023 में जिस दूसरी एसयूवी को पेश किया गया है। वह फ्रॉन्क्स है। फ्रॉन्क्स की बात करें तो यह कंपनी की ओर से एकदम नई एसयूवी है। इसे कंपनी की ओर से पांच वैरिएंट में पेश किया जा रहा है। इनमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और एल्फा हैं। इसे भी जिम्नी की तरह ही सिंगल और ड्यूल टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है। मोनो टोन में पांच कलर के विकल्प और ड्यूल टोन में तीन रंगों के विकल्प के साथ यह एसयूवी मिलेगी। इसमें आर्कटिक वाइट, अर्थन ब्राउन, ओपलनट रेड और सिल्वर कलर शामिल हैं।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : सशक्त राष्ट्र निर्माण का संकल्प लें देश के युवा : के.पी. मलिक

New 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jan 2023 06:41 PM
bookmark
Noida नोएडा। भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर ने आज स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में ‘यंग इंडिया रन’ (Young India Run) कार्यक्रम के अंतर्गत नोएडा स्टेडियम गेट नंबर 4 से मैराथन (Marathon) का आयोजन किया गया। मैराथन को पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर (Minister Nawab Singh Nagar), भाजयुमो प्रदेश मंत्री एवं ‘यंग इंडिया रन’ (Young India Run कार्यक्रम की प्रदेश सह संयोजक सुश्री अंजली चौहान तथा भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने हरी झंडी दिखा करके प्रारंभ किया।

Noida News

मैराथन में मुख्य अतिथि के पी मलिक (K P Malik) वन,पर्यावरण,जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रहे तथा विशिष्ट अतिथि भाजयुमो प्रदेश मंत्री, ‘यंग इंडिया रन’ (Young India Run  की प्रदेश सह संयोजक तथा भाजयुमो नोएडा महानगर प्रवासी सुश्री अंजली चौहान,पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नवाब सिंह नागर मौजूद थे। 5 किलोमीटर की मैराथन प्रात: नोएडा स्टेडियम गेट नंबर-4 से आरंभ हो करके एडोब चौराहे से होते हुए प्रकाश अस्पताल के अंडरपास से सुमित्रा अस्पताल के सामने से मोरना सिटी सेंटर के अंडरपास के ऊपर से यू टर्न ले करके वापस नोएडा स्टेडियम गेट नंबर 4 पर समाप्त हुई।

Noida News

महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर सलोनी दीक्षित, द्वितीय स्थान पर मुस्कान, तृतीय स्थान पर तिशा, चतुर्थ स्थान पर फरहा तथा पंचम स्थान पर चेतना यादव विजयी रहीं। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर साहिल खान, द्वितीय स्थान पर अंकित कुमार, तृतीय स्थान पर अतुल पाल, चतुर्थ स्थान पर आकाश सागर तथा पंचम स्थान पर नितिन यादव विजयी रहे। विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ साथ प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र, मेडल इत्यादि प्रदान किए गए। मंत्री के.पी. मलिक (K P Malik) ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी को स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेते हुए एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करने का संकल्प लेना चाहिए। युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अंजली चौहान ने कहा की आज भारत सबसे युवा राष्ट्र है और आज संपूर्ण विश्व भारत के युवाओं की शक्ति का लोहा मान रहा है। उन्होंने कहा की भारत की बढ़ती हुए सामरिक और आर्थिक शक्ति के पीछे भी युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।

Noida News

कार्यक्रम का समापन भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव (Ramniwas Yadav) ने सभी प्रतिभागियों एवम् कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया। कार्यक्रम में उमेश त्यागी, गणेश जाटव, मनीष शर्मा, नरेश शर्मा, ओमवीर अवाना, गोपाल गौड़, पंकज झा, शिवकुमार राणा, लोकेश यादव, अरुण बसोया, मोहित शर्मा, अर्पित मिश्रा,नरेंद्र जोगी ,तुषार गोयल,कौशल यादव, संजय चौधरी,साधना शर्मा, दीपक ठाकुर, विनय कुमार, उज्ज्वल सिंह, आकाश चौहान, अंकुश चौधरी, मुखिया, विक्की दास,मयंक सिंह सुशील चौधरी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।