jewar News : मां की तेहरवीं पर नाबालिग बेटी ने प्रेमी से करवा दी पिता की हत्या

Jewar News
बता दें कि कस्बे के मौहल्ला सल्लियान (sallian) के बाहरी छोर पर स्थित छोटी देवी मंदिर के समीप बीती रात एक अधेड की नुकीले धारदार हथियार से सिर पर हमलाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने के लगाने के लिये पडोस के खाली पडे प्लाट में डाल दिया बुधवार की सुबह रास्ते से गुजर रहे लोगों को प्लाट में शव पडे होने की सूचना मिली तो मामला कस्बे में आग की तरह फैल गया एसीपी ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की गहनता से जांच पडताल कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा शक के आधार पर मृतक की नाबालिग पुत्री समेत संदिग्ध युवको को पुछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। मौहल्ला सल्लियान जेवर पंचम सिंह 50 वर्ष करीब 12 वर्ष पूर्व कानपुर (Kanpur) छोडकर जेवर आ बसा था और अपना निजी मकान बनाकर रहा था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार की रात पंचम सिंह बिजली जाने के बाद पडोस से चार्ज पा लगा अपना मोबाईल फोन लेने गया था लौटने के बाद पंचम सिंह पर नाबालिग पुत्री की शह पर उसके प्रेमी के साथियों ने लोहे के नुकीले धारदार हथियार से हमलाकर कर दिया जिससे वह अपनी जान बचाने के लिये अपने घर से बाहर भागा मगर नाबालिग प्रेमियों ने उसको घर के बहार घेर लिया और नुकीले लोहे के धारदार हथियार से सिर पर जान से मारने की नीयत से वार कर दिया जिससे वह लहुलुहान हो गया उसके बाद भी पंचम सिंह ने अपनी जान बचाने के लिये हत्यारों से भिड गया मगर हत्यारों ने उसकी धारदार हथियार से बेहरमी से हत्याकर शव को घसीटकर मकान से करीब 100 मीटर की दुरी पर खाली पडे प्लाट में डाल कर फ रार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी जेवर अब्दुल कादिर व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा कर मृतक की नाबालिग पुत्री व पुत्र से अलग अलग पुछताछ की नाबालिग किशोरी ने पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया मगर सख्ती से पुछताछ करने पर उसने सबकुछ उगल दिया उसके बाद पुलिस ने नाबालिग किशोरी को सरक्षण में लेकर संदिग्ध युवकों के स्थानों पर दबिश देकर हरविंदर निवासी कस्बा को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पंचम सिंह की पत्नि प्रेमा देवी की तेहरवीं थी तेहरवीं कराने के बाद सभी परिवार के लोगों के अलावा रिस्तेदार जा चुके थे परिवार में पंचम सिंह उनकी नाबालिग पुत्री (16 वर्ष) पुत्र (10 वर्ष) ही अपने घर पर मौजूद थे। तेहरवीं की रात को ही नाबालिग पुत्री ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे अपने पिता पंचम सिंह को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।Greater Noida : लम्बे इंतजार के बाद मारूति सुजुकी ने पेश की JIMNY जीप
अगली खबर पढ़ें
Jewar News
बता दें कि कस्बे के मौहल्ला सल्लियान (sallian) के बाहरी छोर पर स्थित छोटी देवी मंदिर के समीप बीती रात एक अधेड की नुकीले धारदार हथियार से सिर पर हमलाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने के लगाने के लिये पडोस के खाली पडे प्लाट में डाल दिया बुधवार की सुबह रास्ते से गुजर रहे लोगों को प्लाट में शव पडे होने की सूचना मिली तो मामला कस्बे में आग की तरह फैल गया एसीपी ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की गहनता से जांच पडताल कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा शक के आधार पर मृतक की नाबालिग पुत्री समेत संदिग्ध युवको को पुछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। मौहल्ला सल्लियान जेवर पंचम सिंह 50 वर्ष करीब 12 वर्ष पूर्व कानपुर (Kanpur) छोडकर जेवर आ बसा था और अपना निजी मकान बनाकर रहा था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार की रात पंचम सिंह बिजली जाने के बाद पडोस से चार्ज पा लगा अपना मोबाईल फोन लेने गया था लौटने के बाद पंचम सिंह पर नाबालिग पुत्री की शह पर उसके प्रेमी के साथियों ने लोहे के नुकीले धारदार हथियार से हमलाकर कर दिया जिससे वह अपनी जान बचाने के लिये अपने घर से बाहर भागा मगर नाबालिग प्रेमियों ने उसको घर के बहार घेर लिया और नुकीले लोहे के धारदार हथियार से सिर पर जान से मारने की नीयत से वार कर दिया जिससे वह लहुलुहान हो गया उसके बाद भी पंचम सिंह ने अपनी जान बचाने के लिये हत्यारों से भिड गया मगर हत्यारों ने उसकी धारदार हथियार से बेहरमी से हत्याकर शव को घसीटकर मकान से करीब 100 मीटर की दुरी पर खाली पडे प्लाट में डाल कर फ रार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी जेवर अब्दुल कादिर व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा कर मृतक की नाबालिग पुत्री व पुत्र से अलग अलग पुछताछ की नाबालिग किशोरी ने पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया मगर सख्ती से पुछताछ करने पर उसने सबकुछ उगल दिया उसके बाद पुलिस ने नाबालिग किशोरी को सरक्षण में लेकर संदिग्ध युवकों के स्थानों पर दबिश देकर हरविंदर निवासी कस्बा को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पंचम सिंह की पत्नि प्रेमा देवी की तेहरवीं थी तेहरवीं कराने के बाद सभी परिवार के लोगों के अलावा रिस्तेदार जा चुके थे परिवार में पंचम सिंह उनकी नाबालिग पुत्री (16 वर्ष) पुत्र (10 वर्ष) ही अपने घर पर मौजूद थे। तेहरवीं की रात को ही नाबालिग पुत्री ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे अपने पिता पंचम सिंह को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।Greater Noida : लम्बे इंतजार के बाद मारूति सुजुकी ने पेश की JIMNY जीप
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







मारुति सुजुकी की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन दो नई एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया गया। कंपनी ने सबसे पहले अपनी FRONX और JIMNY को एक्सपो में पेश किया।
मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेची (Hisashi Takeuchi)ने कहा कि कंपनी भारत में पहली बार JIMNY को पेश कर रही है। इसे भारतीय यूजर्स के लिए पांच डोर में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि JIMNYको दुनियाभर में काफी प्यार मिला है। दुनियाभर के 199 देशों में 3.2 मिलियन यानी 32 लाख लोगों ने इस एसयूवी को खरीदा है।
विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ साथ प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र, मेडल इत्यादि प्रदान किए गए।
मंत्री के.पी. मलिक (K P Malik) ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी को स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेते हुए एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करने का संकल्प लेना चाहिए।
युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अंजली चौहान ने कहा की आज भारत सबसे युवा राष्ट्र है और आज संपूर्ण विश्व भारत के युवाओं की शक्ति का लोहा मान रहा है। उन्होंने कहा की भारत की बढ़ती हुए सामरिक और आर्थिक शक्ति के पीछे भी युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।