Ulhasnagar Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चिलचिलाती गर्मी से परेशान हुआ एक कपल चलती स्कूटी पर ही भरी बाल्टी पानी लेकर नहाते हुए नजर आया। यह वीडियो मुंबई से सटे उल्लास पुर नगर इलाके का है। वीडियो के वायरल होते ही ठाणे पुलिस ने कपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
रील बनाना कपल को पड़ा भारी –
जैसा कि आप सभी जानते हैं सोशल मीडिया पर इन दिनों रील बनाने का ट्रेंड कुछ ज्यादा ही तेजी से फैल रहा है। इस रील की दुनिया ने सभी को हर चीज का ब्रांड अंबेसडर बना दिया है। मौसम से लेकर, तीज त्योहार तक, खाने पीने की चीजों से लेकर, घूमने फिरने के पॉपुलर स्थान को लेकर ये रील बनाने वाले खुद ही प्रचार प्रसार में लगे रहते हैं। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए आदर्श शुक्ला नाम के एक युवक ने चुभती जलती गर्मी का मौसम आया विज्ञापन पर वीडियो बनाया, जो उसके लिए ही मुसीबत बन गई।
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे स्कूटी पर आदर्श शुक्ला के साथ एक युवती नजर आ रही है। युवती ने अपने हाथ में एक बाल्टी पकड़ रखी है। ‘चुभती जलती गर्मी का मौसम आया’ विज्ञापन गाने पर स्कूटी पर बैठी युवती एक बार खुद पर और फिर युवक पर मग से पानी डालते नजर आती है। यही नहीं चलती स्कूटी पर भी युवती बार-बार यही प्रक्रिया दोहराते नजर आ रही है। युवक और युवती का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ठाणे पुलिस ने वीडियो में नजर आए युवक आदर्श शुक्ला के खिलाफ हेलमेट ना पहनने और जान जोखिम डालने के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।