चाणक्य नीति : वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी कहीं न कहीं व्यक्ति की मैरिड लाइफ यानि वैवाहिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। मेट्रो शहरों में तो पति और पत्नी दोनों ही नौकरी कर रहे हैं तो ऐसे में उनके पास अपने खुद के लिए भी समय का अभाव रहता है। इसका असर भी शादीशुदा जिंदगी पर पड़ रहा है। खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए यूं तो बहुत सारे स्टेप्स को अपनाना पड़ता है, लेकिन देश के जाने माने अर्थशास्त्री, राजनीतिक शास्त्री और विद्वान आचार्य चाणक्य ने खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का मजा लेने के लिए कुछ अहम बातें बतायी हैं।
चाणक्य नीति
आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र ‘चाणक्य नीति’ में पति पत्नी के रिश्तों से लेकर खुशहाल परिवार तक के लिए काफी कुछ लिखा है। उन्होंने पति पत्नी के रिश्तों को लेकर कुछ ऐसी बातें भी बताई हैं, जिन पर यदि अमल किया जाए तो शादीशुदा जिंदगी में न केवल रोमांस का तड़का लगेगा, बल्कि दांपत्य जीवन में खुशियां ही खुशियां बिखरेगी।
आचार्य चाणक्य ने दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए अपने विचारों को साझा किया। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि शादीशुदा जिंदगी में 3 चीजें बहुत ज़रूरी हैं। आचार्य चाणक्य के अनुसार परिवार की तरक्की और उनका आपस में प्यार पति- पत्नी के रिश्तों पर टिका है। आपको बताते हैं चाणक्य नीति के अनुसार किन तीन बातों का ध्यान रखकर शादीशुदा ज़िंदगी खुशहाल बनाया जा सकता है।
एक-दूसरे के लिए हो सम्मान
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि शादीशुदा जीवन में ज़रूरी है कि पति पत्नी दोनों एक दूसरे को मान-सम्मान और इज़्ज़त दें। व्यक्ति जब दांपत्य जीवन में जीवनसाथी को भी उतना ही सम्मान देता है जितना उसे मिलता है तो ऐसे रिश्ते कभी नहीं टूटते। रिश्तों में घमंड और ईगो की कोई जगह नहीं होती।
एक दूसरे से संतुष्ट होना
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि रिश्तों की गाड़ी सही तरीके से आगे बढे इसलिए संतुष्टि बहुत ज़रूरी है। जितना पाया है उतने में खुश रहना यह सोच आपके शादीशुदा जीवन को और आपको एक इंसान के रूप में और बेहतर बनाता है। साथ ही आगे बढ़ने के लिए लगातार एक दूसरे को प्रोत्साहित करना चाहिए।
मन का चंचल न होना
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि शादी शुदा ज़िंदे में सबसे ज़रूरी है आपका मन चंचल न हो। चंचल मन रिश्तों की गहराई को नहीं समझ पाता है। जब मन शांत होता है तो अच्छे और बुरे का अंतर करना आसान हो जाता है। खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए मानसिक शांति बहुत जरूरी है तभी पति-पत्नी के बीच सामंजस्य बनता है।
घर खरीदारों ने किया जोरदार प्रदर्शन, प्राधिकरण और बिल्डर के खिलाफ की नारेबाजी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।