Saturday, 21 December 2024

महिलाओं के लिए Face Shaving सही या नहीं? जानें सही जवाब

Face Shaving: लगभग सभी महिलाओं के फेशियल हेयर या चेहरे पर बाल होते हैं। फेशियल हेयर होना बेहद आम बात…

महिलाओं के लिए Face Shaving सही या नहीं? जानें सही जवाब

Face Shaving: लगभग सभी महिलाओं के फेशियल हेयर या चेहरे पर बाल होते हैं। फेशियल हेयर होना बेहद आम बात है, जो महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही देखने को मिलते हैं। हालांकि, दोनों के फेशियल हेयर्स काफी अलग होते हैं। इसलिए इन्हें रिमूव करने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं। फिर भी यदि आपको अपने चेहरे पर मोटे या ज्यादा बाल दिखते हैं, तो इससे छुटकारा पाने के कई उपाय हैं, जैसे- वैक्सिंग, थ्रेडिंग, लेजर आदि।

फेस शेविंग (Face Shaving for Women) एक अच्छा विकल्प है, जो सेफ भी है और फेशियल हेयर हटाने में काफी असरदार भी। हालांकि, लोगों में इसे लेकर कई तरह के सवाल हैं, जैसे- क्या इससे बाल दोबारा और मोटे नहीं उगेंगे, कौन-सा रेजर इस्तेमाल करना चाहिए, इसके फायदे क्या हैं आदि। आजकल फेस शेविंग महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसके लिए कैसे रेजर का इस्तेमाल करें, इसके फायदे और क्या इससे बाल और घने आते हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब हम यहां बताने वाले हैं।

शेविंग है सबसे ज्‍यादा आसान

बाल हटाने के बाकी सभी तरीकों में शेविंग सबसे आसान होता है। आपको कभी अचानक किसी पार्टी या इवेंट में जाना हो तो अचानक से चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में शेविंग ही सबसे आसान और कम समय में होने वाला ऑप्शन है। इसके लिए आपको कुछ खास तैयारी करने की भी जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप सही टूल और तरीके से शेविंग करते हैं तो इससे स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है।

फेस शेविंग के फायदे

यह बहुत ही आसान और जल्‍दी होने वाला तरीका है। इसके लिए आपको हर बार नए टूल की जरूरत नहीं होती है इसलिए ये अनचाहे बालों को हटाने का सबसे सस्‍ता तरीका है। इसमें दर्द नहीं होता है और आपको किसी प्रोफेशनल की मदद की जरूरत भी नहीं पड़ती है। ये एक्‍सफोलिशन की तरह काम करता है और त्‍वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है।

  • वैक्सिंग और थ्रेडिंग की तुलना में शेविंग से त्वचा की जलन कम या बिल्कुल नहीं होती है।
  • शेविंग से बालों को जड़ से हटाने की तुलना में बालों की सतह को काट दिया जाता है, जिससे त्वचा मुलायम और चिकनी महसूस होती है।
  • शेविंग करने से चेहरे के डेड सेल्स भी रेजर की सतह से घिसकर साफ हो जाते हैं। इससे चेहरा ज्यादा निखरा हुआ लगता है।
  • नियमित शेविंग से बालों के रोम कमजोर हो सकते हैं, जिससे बालों को दोबारा बढ़ने में समय लगता है।
  • शेविंग करने से चेहरे के बाल और डेड सेल्स दोनों साफ हो जाते हैं, जिससे मेकअप लगाने में आसानी होती है और ये लंबे समय तक टिकता भी है।

कौन से रेजर का करें इस्तेमाल?

महिलाओं के लिए खासतौर से डिजाइन किए हैं जिनमे रेजर में अल्ट्रा-थिन ब्लेड और स्मूथिंग स्ट्रिप होती है, जो त्वचा को जलन से बचाती है। इन रेजर को पकड़ना काफी आसान होता है और इनसे चेहरे पर कट लगने का डर भी कम होता है। जब रेजर को सही दिशा में पर्याप्‍त दबाव के साथ इस्‍तेमाल किया जाए तो स्किन पर कोई कट नहीं लगता है। वहीं शेव करने के बाद चेहरे के बाल मोटे नहीं आते हैं।

कैसे करें फेशियल शेविंग

सबसे पहले चेहरे को धो लें और चेहरा पोंछने के बाद उस पर एलो वेरा जैल लगाएं। अब चेहरे के जिन हिस्‍सों पर बाल हैं, वहां पर रेजर चलाएं। जिस दिशा की ओर बाल हैं, उसी दिशा में रेजर चलाएं। बालों की उल्‍टी दिशा में रेजर नहीं चलाना चाहिए। इस समय आपको रेजर पर हल्‍का-सा दबाव देना है। आप अपर लिप्‍स, ठोड़ी और साइड लॉक्‍स पर रेजर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

इस तरह आप घर पर ही चेहरे के अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकती हैं। ऐसा बिलकुल न सोचें कि रेजर या शेविंग स्किन के लिए खराब होती है। शेविंग से बाल घने और काले हो जाते हैं, लेकिन यह सच नहीं है। बालों का घनत्व और रंग जेनेटिक कारकों और हार्मोन से निर्धारित होता है, न कि शेविंग से। शेविंग केवल बालों की सतह को काटता है, जिससे यह अस्थायी रूप से छोटा दिखाई देता है। लेकिन इससे बाल ज्यादा घने और काले बिल्कुल नहीं आते।

एक्ट्रेस Ananya Panday ने लॉन्च किया अपना पॉडकास्ट, Mental Health पर करेंगी बातचीत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post