Festive Fashion: दिवाली के अवसर पर मार्केट में छाई पल्लू बेल्टेड साड़ी
Sonia Khanna
निकिता चौहान
बाजार में कई तरह के कपड़े महिलाओं के लिए उपलब्ध होते हैं। अब इंडियन और वेस्टर्न के अलावा अब तो इंडो वेस्टर्न का ट्रेंड है। यानी पारंपरिक परिधानों को मॉडर्न टच देना। लेकिन भारतीय महिलाओं का सबसे अधिक और प्रभावशाली लुक साड़ी में ही नजर आता है। ऐसे में महिलाएं दिवाली के मौके पर साड़ी कैरी कर सकती हैं। अब इस दिवाली अगर आप साड़ियों की शॉपिंग करने वाली हैं तो सबसे पहले ये जान लीजिए कि आजकल ट्रेंड में किस तरह की साड़ियां हैं। आजकल कौन सी साड़ी का फैशन चल रहा है? ताकि आप दिवाली में फैशन मामले में किसी से पीछे ना रहें और पारंपरिक होने के साथ ही एकदम ट्रेंडी लुक कैरी कर सकें। वैसे तो साड़ी के फैब्रिक से लेकर उनके डिजाइन और स्टाइल में कई वैरायटी हैं, लेकिन दिवाली के मौके पर कुछ खास साड़ियां अधिक उपयुक्त रहेंगी। इस दिवाली आप पल्लू बेल्टेड साड़ी पहन सकती हैं। इस दिवाली आप इस साड़ी को पहन कर और भी खूबसूरत लगेगी ।
बेल्ट पैंट साड़ी
अगर आपकी हाइट लंबी है और आप स्लिम हैं तो आप भी पैंट साड़ी ट्राइ्र कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप मैचिंग बेल्ट पहन सकती है। अगर आपको अपनी हाइट को साड़ी में अपनी साड़ी को फ्लॉन्ट करना है तो आप भी पल्लू के पतली प्लेट्स बना कर पिनअप कर सकती हैं। आप किसी भी साड़ी के साथ बेल्ट कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको बेल्ट को साड़ी के लुक से मैच करना होगा या फिर डिजाइनर बेल्ट का चुनाव करना होगा। इस लुक के लिए आप सिंपल बैक पल्लू स्टाइल को अपना सकती हैं।
नैरो प्लीट्स
इस तरह की ड्रेपिंग में पल्लू की चौड़ाई को कम रखते हैं और शोल्डर पर कसकर पिनअप करते हैं। ब्रेस्ट और कमर के ऊपरी हिस्से पर ब्लाउज़ के पास एक साथ प्लीट्स लेकर भी पिन लगाते हैं। इसे ऐसा पिनअप करें कि वह बेल्ट जैसा दिखे। इसके लिए एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनें। अगर आप शरीर हैवी है तो इस ड्रेपिंग को अवॉयड करें।
बेल्ट साड़ी
यदि आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो हाई वेस्ट बेल्ट साड़ी पहनें। ये साड़ी इस साल फैशन में है और इसे पहनकर आप सबसे अलग नज़र आएंगी। साड़ी के साथ स्किनी (पतली) बेल्ट पहनें।
क्रॉप टॉप के साथ साड़ी विथ बेल्ट
यह स्टाइल आपके लुक को काफी नयापन देगा। और यंग मॉडर्न भी लगेगा। आप किसी भी क्रॉप टॉप के साथ साड़ी को पहन सकते है। इसके साथ ही आप मैचिंग की बेल्ट पहन सकती हैं । इससे आपका फिगर और भी अच्छा लगेगा ।