Site icon चेतना मंच

First day at School : जब बच्चा पहली बार स्कूल जाये तो अपनाये ये आसान से टिप्स और स्कूल जाना बनायें आसान

First day at School: When the child goes to school for the first time, follow these easy tips and make going to school easy

First day at School: When the child goes to school for the first time, follow these easy tips and make going to school easy

 

First day at School : बच्चों की पहली टीचर उसकी मां होती है और उसकी पहली शिक्षा घर से ही शुरु होती है । बच्चे को पहला शब्द बोलना उसकी मां सिखाती है । जब बच्चा घर की सुरक्षित चारदीवारी के बाहर स्कूल की ओर अपना पहला क़दम बढ़ाता है तो सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा स्कूल से डरे या घबराए नहीं। पेरेन्टस चाहते है की बच्चे को स्कूल में कोई दिक्कत न आए, वह क्लास में किसी वजह से दूसरे बच्चों से पीछे न रहे, यह प्रेशर उनको ओवर कॉन्शस रखता है। इसके चलते वे बच्चे को लेकर कभी- कभार ओवर प्रोटेक्टिव भी हो जाते हैं। अगर आपका बच्चा पहली बार स्कूल जा रहा है तो आपको कुछ जरुरी बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।आइए जानते हैं वह कौन सी आदतें हैं जो बच्चों को सिखाना हर पैरेंट्स की जिम्मेदारी है।

First day at School :

 

बच्चों को पर्सनल हाईजीन की आदत डालें :

बच्चों को न सिर्फ बाहर या स्कूल के लिए बल्कि उन्हें खुद के लिए भी हाइजीन मेंटेन करना सिखाएं ।जैसे-जैसे बच्चे समझदार होते जाते हैं वैसे-वैसे उनमें खुद की साफ-सफाई की आदत डेवलप करवाना आपका पहला कर्तव्य है।अपने बच्चे को टॉयलेट और वॉशरूम के बाद खुद को क्लीन करना सिखाएं. इसके अलावा उन्हें साफ सफाई ना रखने से होने वाले इन्फेक्शन के बारे में भी बताएं। बाथरूम के बाद उन्हें हैंड-वाश करना जरूर सिखाएं।

टिफ़िन खुद से खाना सिखाये:

माता पिता अक्सर लाड प्यार से अक्सर अपने बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाते है । बच्चो को अपना खाना अपने आप खाने के लिये बोले । उन्हे ये भी बताएं की बिना खाना गिराये कैसे टिफ़िन फिनिश करे ।और खाने के पहले और बाद मे हैण्ड वॉश करना सिखाएं ।

चीजों को शेयर करना सिखायें :

आप अपने बच्चे को कभी भी खेल-खेल में किसी को पलट कर मारने और डांटने कि शिक्षा न दें। उन्हें सिखाएं कि सबके साथ मिल-जुल कर प्यार से रहें। अपनी चीजों और समान को एक दूसरे को देना और शेयर करना सिखायें ।

थैंक्यू और सॉरी बोलना सिखाएं

अपने बच्चों को सिखाएं कि बड़ों का आदर करें. उनमें थैंक्यू बोलने की आदत डालें। उन्हें सिखाएं कि जब आपको कोई चीज़ देता है या आप किसी से कुछ लेते हैं तो थैंक्यू जरूर कहें।अपने बच्चों को बड़ों और छोटो की रिस्पेक्ट करना सिखाएं । इससे बच्चे आसानी से घुल-मिल जाते है । साथ ही अपनी गलती पर सॉरी बोलना भी सिखाएं।

घर पर पहले से सिखाएं कुछ चीजें

घर पर पहले से बच्चों को बॉडी पार्ट्स, शेप, कलर और जानवरों के नाम, बर्ड्स नेम सिखाएं। जिससे बच्चे स्कूल में एकदम ब्लैंक ना हों। बच्चों को मानसिक रूप से स्कूल के लिए तैयार करें। उनकी दिनचर्या से हफ़्तेभर पहले से कुछ ऐसा शामिल करें, जिससे वो स्कूल जाने का इंतज़ार करने लगें। बच्चों को अपना फोन नम्बर याद करा दे।

इन छोटी-छोटी टिप्स को फोलो करके आप अपने बच्चे को स्कूल जाने के लिये तैयार कर सकते हैं । बच्चों को बताएं की जीवन के हर पहलू को विकसित करने की पाठशाला है।

Goa Famous Dishes : वेज या नॉनवेज, हर किसी को लुभाता है गोवा का स्पेशल मेन्यु

Exit mobile version