Saturday, 14 September 2024

पसंदीदा टीचर के लिए करना है कुछ खास, ये आइडिया रहेगा सबसे बेस्ट

Happy Teacher’s Day : शिक्षक का हमारे जीवन में होना उतना ही मायने रखता है जितना एक जलती हुई मोमबत्ती…

पसंदीदा टीचर के लिए करना है कुछ खास, ये आइडिया रहेगा सबसे बेस्ट

Happy Teacher’s Day : शिक्षक का हमारे जीवन में होना उतना ही मायने रखता है जितना एक जलती हुई मोमबत्ती का अंधेरे में। गुरू हमारे जीवन का एक ऐसा अहम हिस्सा होता है जिसके बगैर हम जिन्दगी की तुलना भी नहीं कर सकते हैं। क्योंकि शिक्षक हमें किताबी ज्ञान के अलावा जिन्दगी के कई सबक भी देते हैं। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी 5 सितम्बर के दस्तक देते ही स्कूलों और कॉलेजों में टीचर को बधाई देने की चहल-पहल शुरू हो गई है। Teachers Day के खास मौके पर हर विद्यार्थी ये चाहता है कि वो अपने पसंदीदा शिक्षक को सबसे बेस्ट गिफ्ट दे सके जो शिक्षक को हमेशा याद रहे। अगर आप भी अपने शिक्षक को कुछ खास तोहफा देकर उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की है।

Teachers Day के खास मौके पर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं जो आप अपने शिक्षक को किसी कार्ड पर लिखकर या फिर सबके सामने भी दे सकते हैं। यकीन मानें ये संदेश आपके टीचर्स को बेहद पसंद आएंगे साथ ही आपके शिक्षक को आपके ऊपर काफी फक्र महसूस होगा। चलिए जान लेते हैं उन चुनिंदा संदेशों के बारे में जो आप अपने टीचर को भेजकर उनके चेहरे की मुस्कान को बरकरार रख सकते हैं।

शिक्षक दिवस की चुनिंदा शायरी (Best Wishes For Teacher’s Day)

शिक्षक वो दीपक हैं, जो जलते रहते हैं,

हर अंधेरे को ज्ञान से दूर करते रहते हैं,

उनके बिना जीवन है अधूरा,

गुरु की शिक्षा से ही जीवन है पूरा.

शिक्षक दिवस की ढेरों बधाइयां!

 

जब-जब मैं गिरा मुझे उठाया,

जीवन का सही रास्ता दिखाया,

अच्छे-बुरे में फर्क समझाया,

मैं आज जो कुछ भी हूं, आपने ही बनाया।

शिक्षक दिवस पर ढ़ेर सारा धन्यवाद और शुभकामनाएं

 

ज्ञान की राह पर चलाया आपने,

उजाले से हमें मिलवाया आपने,

गुरु हैं आप हमारे सबसे प्यारे,

धन्यवाद जो हमें इंसान बनाया आपने.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

भूलकर भी गुरु का अपमान मत करना,

भूलकर भी शिक्षा का तिरस्कार मत करना,

उस दिन अपनी भूल पर बड़ा पछताओगे

जिस दिन मुसीबतों से लड़ नहीं पाओगे।

 

हर मुश्किल में साथ निभाया आपने,

जीवन को सच्चाई से मिलवाया आपने,

हम रहेंगे हमेशा आपके आभारी,

जीवन की सही दिशा दिखाया आपने,

शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत बधाई!

हर कदम पर आपने हमें राह दिखाई,

जब भी गिरे, आपने हमें उठाया,

इस शिक्षक दिवस पर करते हैं दिल से सलाम,

गुरुजी, आपकी मेहनत से ही हमने अपनी पहचान बनाई.

शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

 

गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है,

आपकी सिखावन ने हमें सदा सिखाया,

शिक्षक दिवस पर आपको दिल से नमन,

आपकी शिक्षा से ही हमने खुद को पहचाना.

शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

 

शिक्षा के मंदिर में आप ही भगवान हो,

आपके बिना हमारा जीवन अधूरा है,

शिक्षक दिवस पर दिल से करते हैं नमन,

आपकी शिक्षा ने ही हमें मुकाम तक पहुंचाया है.

शिक्षक दिवस की ढेरों बधाइयां!

नोएडा की ये जगहें जन्नत से कम नहीं, शॉपिंग का भी मिलेगा भरपूर मजा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1