Healthy Marriage Tips

Healthy Marriage Tips : शादी सिर्फ एक रिश्ता नहीं बल्कि दो जिंदगियों का मिलन है जहां प्यार, भरोसा, त्याग और समझदारी की नींव पर एक खूबसूरत संसार बसता है। लेकिन इस रिश्ते को लंबे समय तक मजबूत और सजीव बनाए रखने के लिए सिर्फ भावनाएं ही नहीं कुछ जरूरी आदतें और व्यवहार भी काफी मायने रखती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी हमेशा प्यार, सम्मान और सुकून से भरी रहे तो ये 10 गोल्डन रूल्स आपके लिए बेहद काम के हैं।

बात करना सबसे जरूरी

अपने दिल की बातें, परेशानियां, सपने या उलझनें एक-दूसरे से शेयर करें। छोटी-छोटी बातों को दिल में रखने से गलतफहमियां पनपती हैं। ऐसे में पार्टनर से खुलकर बात करने में ही समझदारी है क्योंकि खुलकर बात करने से रिश्ता साफ और मजबूत बनता है।

एक-दूसरे को समझना

शादी में दो अलग सोच, आदतें और जरूरतें साथ आती हैं। ऐसे में थोड़ी नरमी, थोड़ा संतुलन बहुत जरूरी होता है। जिद की जगह तालमेल और सहयोग आपके रिश्ते को टिकाऊ बनाएगा।

एक-दूसरे की तारीफ करना न भूलें

धन्यवाद, माफ करना, या तुम बहुत अच्छे हो जैसे छोटे-छोटे शब्द बहुत बड़ा असर छोड़ते हैं। इसलिए पार्टनर की हर छोटी कोशिश को सराहें इससे रिश्ते में अपनापन और आत्म-सम्मान दोनों बढ़ता है।

झगड़े हों तो भी सम्मान बना रहे

रिश्ते में बहस होना आम है लेकिन गुस्से में अपशब्द या आरोप लगाना घाव बना सकता है। इसलिए आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि रिश्ते में झगड़ा और प्यार दोनों बरकरार रहे। एक-दूसरे से बात करके झगड़ा खत्म करने का समाधान निकाले ना की पार्टनर की गलती ढूंढ़े।

रोमांस की चिंगारी जिंदा रखना सबसे अहम

शादी के बाद अक्सर व्यस्त दिनचर्या रोमांस को पीछे छोड़ देती है पर यह प्यार की डोर ढीली कर सकती है। ऐसे में आपको अपने पार्टनर के लिए कभी सरप्राइज प्लान करना चाहिए तो कभी साथ में डेट पर जाना चाहिए या फिर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना चाहिए।

हंसी-मजाक से भरें रिश्ते में ताजगी

थोड़ी मस्ती, हल्की-फुल्की बातों और ठहाकों से दिन की थकान मिट जाती है। साथ में हंसना आपके रिश्ते को फ्रेश और हल्का बनाता है।

सम्मान दीजिए

पार्टनर की सोच, पसंद, सीमाएं और स्पेस का आदर करें। रिश्ते में जब सम्मान होता है, तब भरोसा और प्यार खुद-ब-खुद परवान चढ़ते हैं।

अपनापन जरूरी है

प्यार सिर्फ बड़े इशारों से नहीं, बल्कि छोटी-छोटी परवाह से झलकता है। कभी पानी देना, कभी थका हुआ देख कर कंधा दबा देना  यही सच्चे प्यार की निशानियां हैं।

माफ करना सीखिए

हर इंसान से गलती होती है। उसे दिल में रखने के बजाय, समय रहते माफ कर देने से रिश्ते में दूरी नहीं आती। दिल साफ रखेंगे, तो रिश्ता और भी गहरा होगा।

माफी मांगने में न शर्माएं

जब आपसे गलती हो जाए तो अहंकार नहीं, विनम्रता दिखाइए। “माफ कर दो” कहना आपका कद छोटा नहीं, बल्कि रिश्ता बड़ा करता है। इसलिए रिश्ते में माफी मांगना और सामने वाले को माफ कर देना बेहद जरूरी होता है। Healthy Marriage Tips

रात में कपल्स ले रहे Divorce, सुबह होते ही करने लगते हैं Romance

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।