Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1525
lang="en-US"> Karwa Chauth Special: करवाचौथ पर ब्यूटीफुल नजर आने के लिए इस तरह करें मेकअप  - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1525
Site icon चेतना मंच

Karwa Chauth Special: करवाचौथ पर ब्यूटीफुल नजर आने के लिए इस तरह करें मेकअप 

शादी के बाद पहला करवाचौथ हो या दसवां, महिलाओं को इस दिन सजने-संवरने का खूब चार्म रहता है। इस दिन हर महिला चाहती है कि वह दूसरी किसी भी महिला से ज्यादा खूबसूरत लगे। इस दिन महिलाएं अपने मेकअप को लेकर काफी सजग रहती हैं। अगर इस करवा चौथ आप भी शाम को पूजा करते समय अपना स्किन ग्लो बरकरार रखते हुए दुल्हन जैसी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो यहाँ हम आपको कुछ मेकअप से जुड़ी बातें बता रहें हैं….

स्किन काम्प्लेक्शन का रखें ध्यान

अगर आपका रंग गोरा है तो कंटोरिंग बहुत संभाल कर करें और अपने फेस फीचर्स को ज्यादा ना उभारें। सिर्फ हल्का सा ब्लशर यूज करें। अगर स्किन का कलर डार्क है तो कंटोरिंग ना करें। मीडीयम टोन है तो कंटोरिंग का अच्छे से इस्तेमाल करें।

फांउनडेशन का सही इस्तेमाल

फांउनडेशन का चुनाव मेकअप में बहुत जरूरी है। मार्केट में हर स्किन टोन के लिए फांउनडेशन और कंसीलर मौजूद है। इनका अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही चुनाव करें।

हाईलाइटिंग

कन्सीलिंग का काम पूरा करने के बाद आप बस थोड़ा सा हाईलाइटर प्रयोग करें ताकि आप ग्लो कर सकें। हाईलाइटर के ज्यादा इस्तेमाल से आप डिस्को-बॉल की तरह लग सकती हैं।

कैसा हो आंखों का मेकअप

कलरफुल आइ मेकअप ट्रेंड में है। ब्राइट आइ शैडोज का यूज करके , रेन्बो थीम फोलो कर सकते हैं। अगर जल्दी मेकअप चाहते हैं तो स्मोकी आइज सदाबाहर और लोकप्रिय आई मेकअप है।

 ब्लशर और लिप्स्टिक का चुनाव

इस सीजन में आईशैडो और लिपस्टिक के लिए कलरफुल शेड्स ट्रेंड कर रहे हैं। आप पर्पल, गुलाबी, हरा या ऑरेंज शेड ट्राई कर सकती हैं। अपने लिप्स के लिए ब्राइट कलर चुनें। मगर इस बात का ध्यान रखें कि आप लिपस्टिक या आईशैडो में से किसी एक का रंग ही ब्राइट रखें। इसके अलावा इन दिनों लाइट पिंक ब्लशर और न्यूड लिप्स्टिक ट्रेंड में है। ट्रेंड के हिसाब से लिप्स्टिक का चुनाव करें और लाइट ब्लशर का यूज करें।

वेट मेथड

कोई भी पिग्मेंट का इस्तेमाल करते समय हमेशा गीले स्पंज या गीले ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे ये ना सिर्फ आसानी से आपके चेहरे पर लग जाएगा बल्कि ये आपके मेकअप को फैलने से भी रोकेगा।

सेटिंग पाउडर/सेटिंग स्प्रे

जब आप पूरी मेहनत के बाद अपना मेकअप कंप्लीट कर लेती हैं तब आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें और ये सुनिश्चित करें कि पूरा चेहरा और गर्दन कवर हो जाए। सेटिंग स्प्रे किसी मैजिक से कम नहीं है। ये पूरी रात आपके मेकअप को बरकरार रखेगा।

इक्स्पेरिमेंटल थीम फॉलो करें

आजकल रफ एंड टफ थीम ट्रेंड में है। बालों को कर्ल करके खुला रखें या वेव्ज लूक दे। डिफ्रेंट लुक के लिए नोज पिन पहनें।

मेकअप रिमूव करते वक़्त इन चीजों का रखें ध्यान

मेकअप , मेकअप रेमूवर से ही रिमूव करें और सोने से पहले क्लीसिंग मिल्क से साफ करे। साथ ही अच्छी सी नाइट क्रीम लगाएं।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version