Site icon चेतना मंच

प्याज और मेथी के बीजों से बनाएं ये ख़ास तेल , झड़ते और सफ़ेद बालों की समस्या से मिलेगा छुटकारा

Onion hair oil

प्याज़ और मेथी दोनों ही बालों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। ऐसे में इन दोनों से बना ये खास तेल आपके बालों की कई तरह की समस्या को ठीक करने में मदद करता है।

खराब लाइफस्टाइल और डाइट के साथ बालों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कम उम्र में सफ़ेद बालों की समस्या और हेयर फॉल से बहुत लोग परेशान रहते हैं। और डैंड्रफ जैसी समस्या भी बहुत परेशान करती है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बालों की इन समस्याओं से लड़ने के लिए घर पर ही इस तेल को बनाकर तैयार कर सकते हैं।

Advertising
Ads by Digiday

रेसिपी:
इस तेल को बनाने के लिए 3 से 4 मीडियम साइज के प्याज़ काटकर रख लें , अब नारियल का तेल लें और इसे एक कड़ाही में चढ़ा दें। फिर इस तेल के ऊपर से मेथी में 4 चम्मच बीज और प्याज डालें। फिर इन दोनों को अच्छे से पकाएं जब तक प्याज और मेथी काली न पड़ जाए। बस इतना ध्यान रहे कि जब आप यह तेल पका रहे हैं , उस समय आपके गैस का फ्लेम लो होना चाहिए। अब इस तेल को छान लें और ठण्डा होने पर किसी बोतल में भर के स्टोर कर लें। अब यह तेल आपके बालों में लगाने के लिए तैयार है।

Exit mobile version