Mercury Cosmetic Ban : अगर आप भी रोजाना ब्यूटी प्रोडक्ट्स फाउंडेशन, क्रीम, लिपस्टिक या आई मेकअप का इस्तेमाल करती हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आपकी पसंदीदा स्किन व्हाइटनिंग क्रीम या एंटी-एजिंग प्रोडक्ट में एक ऐसा खतरनाक जहर हो सकता है, जो धीरे-धीरे आपकी सेहत और त्वचा को नुकसान पहुंचा रहा है। इसका नाम है मर्करी (Mercury) एक जहरीली धातु जिसे अब भारत सरकार पूरी तरह बैन करने की तैयारी कर रही है।
क्या है मर्करी और क्यों है खतरनाक?
मर्करी यानी पारा एक टॉक्सिक धातु है जो शरीर में जाने पर खून के जरिए अंगों तक पहुंच सकता है। यह आपकी त्वचा को पतला बना सकता है, चेहरे पर दाग-धब्बे छोड़ सकता है, स्किन की रंगत खराब कर सकता है और यहां तक कि आंतरिक अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। अक्सर स्किन-लाइटनिंग क्रीम, एंटी-एजिंग सीरम और कुछ आई मेकअप प्रोडक्ट्स में इसका उपयोग होता है। सबसे चिंताजनक बात ये है कि लोग इन प्रोडक्ट्स को लंबे समय तक रोज इस्तेमाल करते हैं बिना यह जाने कि वे धीरे-धीरे अपनी सेहत को खतरे में डाल रहे हैं।
मर्करी वाले कॉस्मेटिक्स होंगे बैन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, DCGI (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) की सिफारिश पर सरकार अब ऐसे सभी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स पर सख्त बैन लगाने की तैयारी में है, जिनमें मर्करी की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक पाई जाती है। फिलहाल भारत में नियम के मुताबिक, आई मेकअप प्रोडक्ट्स में अधिकतम 70 PPM (Parts Per Million) तक मर्करी की अनुमति है। अन्य कॉस्मेटिक्स में सिर्फ 1 PPM तक मर्करी इस्तेमाल की जा सकती है। लेकिन अब सरकार का मकसद है कि 1 PPM से अधिक मर्करी वाले किसी भी प्रोडक्ट को बाजार में बिकने से पूरी तरह रोका जाए चाहे वह ऑफलाइन स्टोर हो या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म।
ग्लोबल स्टैंडर्ड की ओर कदम
भारत का ये कदम Minamata Convention जैसे अंतरराष्ट्रीय समझौतों के अनुरूप है, जो दुनियाभर में मर्करी जैसे जहरीले पदार्थों को बैन करने के लिए बनाए गए हैं। इसका मकसद लोगों को इन अदृश्य लेकिन खतरनाक जहरों से बचाना है। किसी भी क्रीम या मेकअप प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसका लेबल पढ़ें। ‘Skin whitening’, ‘anti-aging’, ‘quick glow’ जैसे वादों से सावधान रहें ये मर्करी के इस्तेमाल का संकेत हो सकते हैं। बिना जांचे या बिना ब्रांड की जानकारी वाले सस्ते प्रोडक्ट्स से बचें खासकर जो ऑनलाइन बेचे जाते हैं। Mercury Cosmetic Ban