Sunday, 6 October 2024

अब एक ही वॉइस मैसेज में कह पाएंगे अपने दिल की बात

नई दिल्ली। लाखों-करोड़ों व्हाट्सएप यूजर्स के लिए अब एक और नया फीचर जल्द मिलने जा रहा है। इस फीचर के…

अब एक ही वॉइस मैसेज में कह पाएंगे अपने दिल की बात

नई दिल्ली। लाखों-करोड़ों व्हाट्सएप यूजर्स के लिए अब एक और नया फीचर जल्द मिलने जा रहा है। इस फीचर के आ जाने के बाद वॉइस मैसेज भेजने वालों को खासी सुविधा मिलने जा रही है। बता दें कि अभी तक अगर आप किसी को वॉइस मैसेज के माध्यम से अपना संदेश भेजते थे तो आपको अपनी पूरी बात पहुंचाने के लिए कई वॉइस मैसेज भेजने होते थे लेकिन इस फीचर के आ जाने के बाद आप एक ही वॉइस मैसेज से सामने वाले को अपने दिल की बात पहुंचा सकेंगे।

दरअसल कंपनी अब व्हाट्सएप के नए फीचर में वॉइस रिकॉर्डिंग पॉज करने की सुविधा जोड़ने जा रही है। WAB eta Info की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नए फीचर पर काम कर रही है। फीचर आ जाने के बाद यूजर्स एक ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करते समय पॉज लेकर फिर से रिकॉर्ड कर पाएंगे। आसान शब्दों में कहा जाए तो वॉइस मैसेज भेजने वाले के हाथ में ये सुविधा होगी कि वह अपनी वॉइस रिकॉर्डिंग के समय बीच में अपनी बात को रोक सकता है और फिर से अपनी बात को रिकॉर्ड कर सकता है। यानि बिना कट के आपकी पूरी बात सामने वाले के पास तक पहुंच जाएगी। वर्तमान समय में अगर आप किसी को वॉइस मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आपको बिना रोके ही पूरी रिकॉर्डिंग करनी पड़ती है। रिकॉर्डिंग रोकने का फीचर फिलहाल व्हाट्सएप में नहीं है।

वॉइस मैसेज का स्पीड कंट्रोल अब आप के हाथ में :
बता दें कि व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले ही अपने वॉइस मैसेज फीचर में स्पीड कंट्रोल करने के ऑप्शन को जोड़ा था। नए फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप पर मिलने वाले वॉइस मैसेज को तीन अलग-अलग स्पीड पर सुन सकते हैं। यूजर्स को 1x, 1.5x, और 2x (यानी नॉर्मल स्पीड से, 1.5 से 2 गुनी तेज) स्पीड के विकल्प मिलने लगे हैं। इससे पहले आप सिर्फ नॉर्मल स्पीड पर ही वॉइस मैसेज को सुन सकते थे। ऐसे में लंबा वॉइस नोट सुनने में ज्यादा समय लग जाता था।

जल्द आपके सामने होगा मैसेज रिएक्शन फीचर :
अपने यूजर्स की सहूलियतों और उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर मैसेज रिएक्शन अपने यूजर्स को देने जा रहा है। इस फीचर पर भी तेजी से कम चल रहा है। इस तरह का फीचर हम पहले फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर भी देख चुके हैं। अब यह व्हाट्सएप पर भी यह जल्द ही आने वाला है। इसके जरिए चैट में आने वाले मैसेज पर आप अपनी पसंद की इमोजी के जरिए रिएक्शन दे पाएंगे। यह सुविधा ग्रुप चैट के लिए भी उपलब्ध होगी।

Related Post1