Site icon चेतना मंच

Relationship:खुश रहना है तो अपने पार्टनर से करिए ये प्रॉमिस

वैसे बड़ा सुखद अनुभव है प्यार। ये पार्टनर का साथ ही तो है जो जिन्दगी की हर राह को आसान भी बनाता है और एक्साइटिंग भी।  अगर आपको मिल गया है वो साथी जिसके साथ आपने निभाना है साथ जिंदगी भर का तो आज ही उनसे कुछ वादे कर अपने रिश्ते को और भी  ज्यादा मजबूत कर लीजिए।

एक दूसरे की रिस्पेक्ट करने का वादा करें

रिश्तों को बनाने में सालों साल लग जाते हैं। आपके पार्टनर को क्या पसंद है , क्या नहीं , वह कैसे बिहेवयर की आपसे उम्मीद करते है, ऐसी कई चीजें हैं जो आप हर दिन तभी समझ पाएंगे जब आप ऐसी कोशिश करेंगे। साथ मे रहने की बात हो या फिर सही फैसले लेने की, कई बातें हैं जो आप एक दूसरे से हर दिन सीखते है। एक दूसरे की रिस्पेक्ट करने का वादा करें।

पार्टनर पर ऐसा कोई भी दबाव ना डालें 

शादी से पहले एक दूसरे की जो बातें अच्छी लगती हैं वही शादी के बाद क्यों खटकने लगती हैं? रिश्ता निभाने का यह बिल्कुल भी मतलब नहीं कि आपको अपनी पहचान खोनी पड़े। हां एडजस्टमेंट करने पड़ते हैं लेकिन पार्टनर पर ऐसा कोई भी दबाव ना डालें जो उन्हें पसंद ना हो।

पार्टनर को  मोटीवेट करें

कई बार रिश्ते में एक इंसान इतना कुछ करता चल जाता है कि कहीं ना कहीं वह खुद  को भूल जाता है। चाहे खेलने का शौक हो या कोई हॉबी अपने पार्टनर को याद दिलाएं कि वह सिर्फ फैमिली ही नहीं बल्कि खुद के लिए भी जीएं। और हां , सिर्फ कहिए मत, उन्हें मोटीवेट भी करें और सपोर्ट भी।

हर काम में एक दूसरे का साथ दें

घर के छोटे-बड़े काम हों या बच्चों की जिम्मेदारी, अपने पार्टनर से ये वादा जरूर करें कि हर काम में उनका साथ जरूर देंगे।

रिलेशनशिप एक्सपर्ट विपुल एन गुप्ता से बातचीत पर आधारित 

Exit mobile version