Wednesday, 24 April 2024

Rose Day 2023- प्यार का पहला पड़ाव है गुलाब, जाने क्या है ‘Rose Day’ का इतिहास

Rose Day 2023- प्रतिवर्ष 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।…

Rose Day 2023- प्यार का पहला पड़ाव है गुलाब, जाने क्या है ‘Rose Day’ का इतिहास

Rose Day 2023- प्रतिवर्ष 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। यह पूरा सप्ताह प्यार करने वालों को समर्पित होता है। वेलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी 7 फरवरी रोज डे (Rose Day) के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन पर लोग लाल, पीला या सफेद गुलाब देकर अपने प्रियजनों तक अपने दिल की बात पहुंचाते हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि प्यार का पहला पड़ाव शुरू होता है रोज डे के रूप में।

क्या है Rose Day का इतिहास-

हर साल 7 फरवरी का दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है। जैसा कि सभी जानते हैं गुलाब के फूल को हमेशा से ही प्यार का प्रतीक माना गया है। सदियों से लोग गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते आए हैं। बताया जाता है कि पुराने जमाने से ही विक्टोरियन और रोमन अपने प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब का फूल दिया करते थे। यही वजह है कि प्यार के सप्ताह यानी वेलेंटाइन वीक (Valentine week) का पहला दिन गुलाब के फूल के दिन यानी रोज डे (Rose Day) के रूप में मनाया जाने लगा।

वेलेंटाइन वीक (Valentine week) में रोज डे का बहुत ही खास महत्व है। गुलाब का फूल प्यार के साथ-साथ खुशी, अपनेपन और लगाव का प्रतीक है। यह जरूरी नहीं है कि दोस्ती के मौके पर सिर्फ प्रेमी को ही गुलाब का फूल दिया जाए। किसी खास दोस्त या किसी भी प्रिय को गुलाब का फूल देकर रोज डे सेलिब्रेट किया जा सकता है।

इस बार रोज डे (Rose Day 2023) पर अपने प्रियजनों को गुलाब के साथ भेजे ये खास मैसेज –

1. “लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,

बनके महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,

खुद को कभी अकेला मत समझना

हम तुझे तेरे दिल या तेरे ख्वाबों में मिलेंगे।”

2 “मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए।

जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए।

हम लाए लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए।

और यह गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए।”

3. आपके होठों पर सदा खिलते गुलाब रहे,

खुदा ना करे आप कभी उदास रहे।

हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,

आप जिन्हें चाहे वह सदा आपके पास रहे।

4. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,

बीता हुआ पल यादें दिया जाता है।

हर शख्स का अपना अंदाज होता है

कोई जिंदगी में प्यार तो कोई

प्यार में जिंदगी दे जाता है।

5. आपका हर लम्हा गुलाब हो जाए,

आपका हर पल शादाब हो जाए,

जिन पर बरसती है अल्लाह की रहमते,

आपका भी नाम उनमें शुमार हो जाए।

Valentine Week 2023: कल से हो रही है वैलेंटाइन वीक की शुरुवात

Related Post