Friday, 29 March 2024

Skin and Hair Care : बालों और चेहरे की चमक को बरकरार रखने का एकमात्र उपाय – एलोवेरा जेल

  Skin and Hair Care : सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही शुरू हो चुकी है…

Skin and Hair Care : बालों और चेहरे की चमक को बरकरार रखने का एकमात्र उपाय – एलोवेरा जेल

 

Skin and Hair Care : सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही शुरू हो चुकी है त्वचा और बालों के रूखेपन की समस्या। अक्सर इस मौसम में त्वचा तथा बालों से जुड़ी हुई कई परेशानियां देखने को मिलती हैं जो कहीं न कहीं आपकी पूरी पर्सनालिटी को प्रभावित कर देती हैं। खासकर महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का प्रयोग तो करती हैं लेकिन उन्हें उनके मनमुताबिक परिणाम देखने को नहीं मिलते हैं। ऐसी स्थिति में आप एलोवेरा जेल का प्रयोग अपने बालों एवं त्वचा दोनों के लिए कर सकते हैं।

Skin and Hair Care :

आइये जानते हैं कैसे एलोवेरा जेल आपके बालों और त्वचा की खोई हुई चमक को वापस ला सकता है।

  1. चेहरे को बेदाग़ बनाना एलोवेरा जेल की एक निश्चित मात्रा चेहरे पर रोज़ लगाने से आप न केवल कील-मुहासों को दूर रख सकते हैं बल्कि पहले से मौजूद गहरे दाग़- धब्बों को भी हटा सकते हैं। इसमें मौजूद सैलसिलिक एसिड मुहासों को बढ़ने से रोकता है तथा यह एक एक्सफोलीएटर की तरह भी काम करता है। यह आपके स्किन टोन को एक जैसा बनाने का काम करता है और साथ ही चेहरे की झाइयों आदि को दूर करके एक ग्लो लेकर आता है। ज्यादा बेहतर और जल्दी परिणाम देखने के लिए आपको प्रत्येक दिन सुबह एवं शाम एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाना चाहिये।

     2.एजिंग की समस्या को रोकना आपका चेहरा ही आपकी उम्र को जाहिर करने में एक अहम भूमिका निभाता है। बढ़ती हुई उम्र के साथ चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियाँ चेहरे को बेजान बनाने लगती हैं। ऐसे में आप एलोवेरा जेल का नियमित प्रयोग करके अपने चेहरे की झुर्रियों को हटा सकते हैं। एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट चेहरे को जवान बनाते हैं।

Skin and Hair Care :

  3.बालों की ड्राईनेस को दूर करना सर्दियों के मौसम में अक्सर बालों में रूखेपन की समस्या पैदा हो जाती है। स्कैल्प में खुजली होना, रूसी होना, बालों का टूटना ये सभी प्रॉब्लम्स आप सिर्फ एलोवेरा जेल के प्रयोग से दूर कर सकते हैं। एलोवेरा जेल एक मोश्चराइजर की तरह काम करता है और इसे न केवल आप अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं बल्कि बालों की लम्बाई पर भी अप्लाई कर सकते हैं। ये बालों को चमकदार बनाने का काम करता है।

  1. बालों की लम्बाई बढ़ाना और उन्हें घना बनाना लम्बे और घने बाल हर एक महिला के सौंदर्य को बढ़ाते हैं लेकिन आज कल के बाजारु प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से उनकी नेचुरल ग्रोथ रुक जाती है। एलोवेरा जेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाता है। यह स्कैल्प पर आपके बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है और नये बालों के उगने में भी मदद करता है। अगर आपकी पलकें या आईब्रोज काफ़ी हल्की हैं तो वहां पर भी आप एलोवेरा जेल लगा कर आप उन्हें घना बना सकता है।

  1. बालों की फ्रिन्जेस को दूर करना और उन्हें दोमुहाँ होने से रोकना इसमें मौजूद आवश्यक तत्व आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और जब बालों को सभी पोषक तत्व मिलते हैं तब वे नीचे से दोमुहें होना बंद हो जाते हैं। इसकी मोश्चराइजिंग प्रॉपर्टी बालों की फ्रिन्जेस को दूर करने का भी काम करते हैं और टूटने से बचाते हैं।

 

Vikram S Kirloskar : टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का निधन

 

Related Post