Summer Makeup: गर्मियों का मौसम शुरु होते ही वर्किंग वूमन को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । धूप मे निकलने से स्किन टैंन हो जाना, स्किन ड्राई होना, रैशेज,सन बर्न आदि अनेक समस्याएं है । इनमे से एक समस्या है गर्मियों मे मेकअप को मेंटेन करना है । तेज़ गर्मी और पसीने के कारण मेकअप को सेट रखना काफी मुश्किल होता है । पसीने के कारण सारा मेकअप बहने लगता है । परेशानी तब और बढ़ जाती जब किसी पार्टी मे जाना हो क्योंकि पसीने के कारण फाउंडेशन मेल्ट हो जाता है जिसकी वजह से मेकअप मे पैच आ जातें है और बार-बार टच अप करना पड़ता है ।
आज हम आपको यहां गर्मियों के कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहें है जिनको अपनाकर आप अपने मेकअप को देर तक फ्रेश रख सकती है और आप को बार-बार टच अप की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।
क्लीनजिंग:
गर्मियों मे ज्यादा पसीने और धूल के कारण स्किन जल्दी खराब हो जाती है और मेकअप खराब हो जाता है इसके लिये आपको अपने चेहरे की क्लीनिंग के लियें ऑयल फ़्री फ़ेस वॉश का उपयोग करना चाहिए । हफ्ते मे एक या दो बार आप को अपने चेहरे पर घरेलू फ़ेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए । इसके लियें आप मुल्तानी मिट्टी,संतरे के छिलकों का पैक,मसूर दाल,और नीम पैक का इस्तेमाल कर सकतें है । ये हमारे चेहरे को क्लीन करने के साथ उसे चमक और निखार भी देते है ।
प्राइमर का इस्तेमाल :
मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे मेकअप पसीने की वजह से बहता नहीं है। प्राइमर से पहले भी नॉन स्टिकी मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी होता है। प्राइमर आपके मेकअप को पैच से बचाता है ,इसे लगाने से मेकअप में फ्लॉलेस लुक भी आता है।
सनस्क्रीन का प्रयोग करें:
मेकअप और कंसीलर सेट करने के लिए आप मॉइश्चराइज़र या सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मियों में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। दरअसल, यह आपकी त्वचा पर एक छाया की तरह काम करता है। इससे आपकी स्किन टोन भी अच्छी लगती है।
न्यूट्रल शेड :
Summer Makeup: अपने गालों, और पलकों को उजागर करने के लिए सिंगल न्यूट्रल शेड का उपयोग करें। इससे न सिर्फ आपका बैग लैग बनेगा, बल्कि आपको मोनोक्रोमैटिक लुक भी मिलेगा जो गर्मियों के मौसम के लिए परफेक्ट है। न्यूड शेड्स का मेकअप फेस को क्लासी लुक देता है।
ब्रॉन्ज़र का यूज़:
ये अपके चेहरे को खास लुक देता है । इसका टैन लुक बहुत लोकप्रिय है ।आपके चेहरे की रंगत निखारने मे भी मदद करता है । आपको पाउडर ब्रॉन्ज़र का इस्तेमाल करना चाहिए, जो आपकी स्किन के साथ आसानी से मिक्स हो जाता है और पसीने गर्मी के कारण खराब भी नहीं होता है ।
सेटिंग स्प्रे:
फिनिशिंग स्प्रे या सेटिंग स्प्रे मेकअप का लास्ट टच है। ये आपके मेकअप को बहुत देर तक सेट रखता है । यदि आप अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में आपको एक सेटिंग स्प्रे का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इसके लियें आपको मेकअप खत्म होने के बाद दूर से अपने चेहरे पर आंख बंद करके स्प्रे करना चाहिए ।
Summer Makeup: बर्फ का उपयोग:
मेकअप से पहले अपने चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपके चेहरे को ठंडक मिलेगी और पसीना भी कम आयेगा। इसके लियें बर्फ के टुकड़े को लेकर चेहरे पर थोड़ी देर तक रगड़ना चाहिए । ऐसा करने से कम पसीना आता है और मेकअप भी लंबे समय तक चलता रहता है।