Site icon चेतना मंच

Hindi Kavita – समय कहता मैं तुम्हारे साथ हूँ

Hindi Kavita

Hindi Kavita

समय कहता मैं तुम्हारे साथ हूँ,
समय की चाल निरन्तर चलती है।

यह पल में अनेक रूप बदलता,
दुख दर्द और सुख का साथी बनता।

रोज अपने नए रंग, रूप दिखाता,
सब इसकी मर्जी से चलता।

अपना हर पल का महत्व बताता,
ये कभी रुकता नहीँ थकता नहीँ।

बस निरतंर ही चलता जाता हूँ,
इसके महत्व को अगर समझोगे,
जीवन में अपने लक्ष्य हासिल करोगे।

सारे काम समय पर ही होते
चाहे हम कितने भी उत्त्सुक हो।

होगा काम समय पर ही,
इसलिए समय के महत्व को समझे,
समय कहता मैं तुम्हारे साथ हूँ।

– पूनम गुप्ता

————————————————

यदि आपको भी कविता, गीत, गजल और शेर ओ शायरी लिखने का शौक है तो उठाइए कलम और अपने नाम व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भेज दीजिए चेतना मंच की इस ईमेल आईडी पर-  chetnamanch.pr@gmail.com

हम आपकी रचना को सहर्ष प्रकाशित करेंगे।

Exit mobile version