Site icon चेतना मंच

Hindi Kavita – बेटियां

Hindi Kavita

Hindi Kavita

बेटियां

बेटियों के प्यार को कभी आजमाना नहीं,
वह फूल हैं उसे कभी रुलाना नहीं।
पिता का तो गुमान होती है बेटियां,
जिंदा होने की पहचान होती है बेटियां ।

Advertising
Ads by Digiday

उसकी आंखें कभी नम ना होने देना,
उसकी जिंदगी से कभी खुशियां कम ना होने देना।
उंगली पकड़कर कल जिसको चलाया था तुमने,
फिर उसको ही डोली में बिठाया था तुमने,
बहुत छोटा सा सफर होता है बेटी के साथ,
बहुत कम वक्त के लिए वह होती है हमारे पास।
असीम दुलार पाने की हकदार हैं बेटियां,
समझो भगवान का आशीर्वाद हैं बेटियां।

क्या लिखूं कि वो परियों का रूप होती हैं,
या कड़कती सर्दियों में सुहानी धूप होती हैं।
वह होती हैं चिड़ियों की चहचहाहट की तरह या कोई निश छ्ल खिलखिला हट।।

वह होती है उदासी के हर मर्ज की दवा की तरह,
या उमस में शीतल हवा की तरह।
वो पहाड़ की चोटी पर सूरज की किरण हैं,
वह जिंदगी सही जीने का आचरण हैं।।

हैं वो ताकत जो छोटे से घर को महल कर दे,
वो जो सबसे ज्यादा जरूरी है।
यह नहीं कहूंगी कि वह हर वक्त सांस सांस होती हैं
क्योंकि बेटियां तो सिर्फ एहसास होती हैं।।

श्रीमती भारती भागी

————————————————

यदि आपको भी कविता, गीत, गजल और शेर ओ शायरी लिखने का शौक है तो उठाइए कलम और अपने नाम व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भेज दीजिए चेतना मंच की इस ईमेल आईडी पर-  chetnamanch.pr@gmail.com

हम आपकी रचना को सहर्ष प्रकाशित करेंगे।

Exit mobile version