Friday, 19 April 2024

Hindi Kavita – किसान का बेटा

मैं इस धरती का बेटा यह धरती ही मेरी मां है और पिता आकाश यहां । पिता खेत में काम…

Hindi Kavita – किसान का बेटा

मैं इस धरती का बेटा
यह धरती ही मेरी मां है
और पिता आकाश यहां ।
पिता खेत में काम करे
तो मैं कैसे घर मे बैठूँगा
उसके साथ मुझे जाना है
काम कुशलता से करना।
काम नही सीखूगा मैं तो
आगे काम करेगा कौन
कर्म धर्म की बातें करते
उनको कौन सुनेगा मौन।
संघर्षों से लड़ना हमको
प्रकृति रोज देती है ज्ञान
उससे बड़ा गुरू कौन है
नही सका उसको पहचान।
माटी के ही खेल खिलौने
नित्य यहां बनाते हैं हम
और मिटा कर उनको ही
फिर से नया बना देते हैं।
धरती का बेटा बनकर ही
तो मैं धरापुत्र कहलाऊंगा।
सबको झुका इसी धरती
माँ का लाल कहलाऊँगा।

  • उषा सक्सेना

————————————————

यदि आपको भी कविता, गीत, गजल और शेर ओ शायरी लिखने का शौक है तो उठाइए कलम और अपने नाम व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भेज दीजिए चेतना मंच की इस ईमेल आईडी पर-  [email protected]

हम आपकी रचना को सहर्ष प्रकाशित करेंगे।

Related Post