Site icon चेतना मंच

युवाओं को नशा परोसने वाले चढ़े STF के हत्थे, दिल्ली से लाकर करते थे तस्करी

Lucknow News

Lucknow News

Lucknow News :लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने छात्र-छात्राओं, पब-बार व रिहायशी होटलों में नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपितों को पकड़ा है। एसटीएफ ने लखनऊ के गोमती नगर इलाके के शंकर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं इनके पास से 66 ग्राम MDMA ड्रग व 500 ग्राम चरस भी बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

लखनऊ में खेप पहुंचाने आए थे आरोपी

एसटीएफ के द्वारा दी गई जानकारी में दावा किया गया है कि लखनऊ में तीनों आरोपित नशे की खेप पहुंचाने का सौदा करने आए थे। इनमें इंदिरा नगर सर्वोदय नगर छोटी मस्जिद के पास डी 59 निवासी एहसान अफजल खान उर्फ राजा, विकासखंड निवासी दीपक कुमार गुप्ता और आलमबाग के स्नेह नगर निवासी करन मेहता के तौर पर हुई हैं। आरोपियों से एक स्विफ्ट कार और चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

इनकी तलाश में लगी एसटीएफ

Lucknow News

यूपी एसटीएफ ने गुरुवार देर शाम दयाल पैराडाइज चौराहे से शंकर चौराहे के तरफ शाम 5.20 बजे तीनों को पकड़ा है। आरोपित दिल्ली से नशीले पदार्थ लाकर सप्लाई करते थे। इसका मुख्य जरिया दीपक गुप्ता व अन्य आरोपितों की एसटीएफ को तलाश है। आरोपित एहसान अफजल खान पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी व अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त रहा है। वह जेल भी जा चुका है। एसटीएफ के मुताबिक, आरोपित के खिलाफगाजीपुर, चिनहट, गोमतीनगर समेत अन्य थानों में 6 मुकदमा दर्ज है।

चुनाव से पहले सरकार ने किया योजना का ऐलान, 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version