उत्तर प्रदेश न्यूज: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद हैरान करने वाली दुखद खबर सामने आई है। राजधानी लखनऊ के बंथरा थाने के हेड क्वार्टर में रहने वाले एक कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सबसे हैरानी की बात ये है कि ये घटना उसकी पत्नी की आंखों के सामने घटित हुई, लेकिन वो बस चीखती-चिल्लाती रह गई पर अपने पति को बचा न पाई। आइए जानते हैं पूरी घटना क्या है –
पत्नी की आंखों के सामने सिपाही ने किया सुसाइड:
खबरों के मुताबिक लखनऊ के बंथरा थाने में सिपाही के पद पर तैनात अजय सैनी अपनी पत्नी के साथ बंथरा पुलिस हैडक्वाटर में ही रह रहे थे। पुलिस का कहना है कि रविवार को अजय और उनकी पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ। जिसके बाद ही अजय ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी। इस दौरान अजय की पत्नी काजल चीख-चिल्ला रही थी। काजल के चीखने की आवाज सुनकर थाने परिसर से महिला पुलिस दौड़कर वहां पहुंची। पुलिस कर्मियों की मदद से खिड़की का शीशा तोड़कर अजय को फंदे से उतारा गया और आनन फानन में अपोलो अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से ही अजय की पत्नी काजल सदमे में है।
अजय सैनी बिजनौर जिले के नटहोर के रहने वाले है। वे साल 2019 बैच के सिपाही थे। रविवार दोपहर इनका पत्नी से कुछ विवाद हो गया था, जिसके बाद ही गुस्से में उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। एसीपी कृष्णा नगर सौम्या पांडे के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह पूरा मामला पारिवारिक विवाद का पाया गया है। अजय के परिवारजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
नोएडा में कलयुगी माँ ने कूड़े के ढेर में फेंक दिया नवजात