Site icon चेतना मंच

जब सीएम योगी ही यूपी विधानसभा में नहीं बोल पाए, जानें कारण

Lucknow News

Lucknow News

Lucknow News : कभी कभी कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं। ऐसा ही एक नजारा उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के वक्तव्य के बिना ही विपक्ष के जोरदार हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। वैसे यूपी विधानसभा में ये पहला मौका है जब ऐसा करना पड़ा है। वैसे यह सत्र 20 जनवरी यानी शुक्रवार तक चलने वाला था, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) के हंगामे की वजह से इसे अचानक ही अनिश्तिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

हंगामे की वजह से सदन स्थगित

यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ को बुधवार को शाम 5 बजे बोलना था, उसी की तैयारी में सीएम योगी विधानसभा में अपने कमरे में थे और सदन के अंदर आने की तैयारी कर रहे थे। उनके बोलने के पहले ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान के बाद हुए सपा सहित विपक्ष के विधायकों आदि के हंगामे की वजह से सदन को स्थगित करना पड़ा। जिसके कारण सीएम योगी के वक्तव्य के बिना ही स्पीकर सतीश महाना ने सदन को ही स्थगित कर दिया और सीएम योगी वक्तव्य से वंचित रह गए।

जय भीम के नारे के साथ सदन स्थगित

यूपी विधानसभा में आज गुरुवार को सपा के विधायकों ने गृह मंत्री अमित शाह पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। सपा विधायक अपने साथ अंबेडकर की तस्वीर भी लाए थे और जय भीम की नारे भी लगा रहे थे। विस स्पीकर सतीश महाना ने कई बार शांत रहने की अपील भी की लेकिन कोई फरक नहीं पड़ा। जबकि आज गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को अनुपूरक बजट और महाकुंभ के आयोजन को लेकर दोपहर 3 बजे बोलना था। लेकिन सदन के शुरू होते ही सपा और कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सतीश महाना ने शांत रहने को कहा लेकिन जब कोई असर नहीं हुआ तो सदन को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया। Lucknow News

सात साल में यह पहला मौका

गुरुवार को विधानसभा में अजीब वाकया देखने को मिला। जब अनुपूरक बजट पर बिना सीएम योगी आदित्यनाथ के वक्तव्य के बिना ही विधानसभा को स्थगित करना पड़ा। योगी सरकार के सात साल में यह पहला मौका है जब ऐसा हुआ। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का कहना था कि बीजेपी ने अंबेडकर का अपमान किया है। हम अंबेडकर के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी बात को लेकर सपा और कांग्रेस ने इतना हंगामा किया कि विधानसभा को स्थगित करना पड़ा। विधानसभा के स्थगित होने के बाद भी सपा विधायक प्रदर्शन करते रहे। हंगामा करने वाले विधायकों में अतुल प्रधान को विधानसभा स्पीकर ने पहले मार्शल से बाहर निकलवाया और फिर उन्हें शीतकालीन सत्र तक के लिए निष्कासित कर दिया था।

उत्तर प्रदेश के CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version