Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
lang="en-US"> गुजरात के एक किसान की 19 वर्षीय की बेटी बनी पायलेट - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
Site icon चेतना मंच

गुजरात के एक किसान की 19 वर्षीय की बेटी बनी पायलेट

हर माता पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चे को अपना सपना पूरा करते देखें। हर माता पिता चाहते हैँ कि उनके बच्चे कामयाबी हासिल करें और उनका नाम ऊँचा करे। ऐसी ही गुजरात कि एक बेटी ने अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।

गुजरात के सूरत में एक किसान की बेटी जो कि सिर्फ अभी 19 वर्ष की है उसने अपना और अपने माता पिता दोनों का ही सपना पूरा किया है। किसान पिता ने अपनी इकलौती बेटी का पायलट बनने का सपना पूरा किया है। आपको यह जान कर आश्चर्य होगा की जब किसी सरकारी बैंक से उन्हें लोन नहीं मिला तो उन्होंने अपनी खेती बेच कर अपनी बेटी को अमेरिका जैसे देश मे पढ़ाया।

जिसके बाद सूरत में रहने वाली मैत्री पटेल अमेरिका से पायलट बनकर लौटी हैँ। इतनी कम उम्र में बेटी को पायलट बनते देख माता पिता की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है।

12वीं कक्षा में पढ़ाई करने के बाद पायलट बनने के लिए अमेरिका चली गयी थी जिसके बाद वह 11 महीने में अपनी ट्रेनिंग पूरी करके कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल कर अपने शहर लौटी हैँ।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version