पोते की मौत पर आक्रोशित दादा ने की फायरिंग, 6 घायल
चेतना मंच
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सनसनी खेज वारदात सामने आई है। तालाब में पोते की ढूबकर मौत हो जाने का गम दादा पर बर्दास्त नहीं हुआ। बुजुर्ग ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर 6 लोगों को घायल कर दिया है। बता दें कि 12 वर्षीय बालक तालाब में नहाने गया था, अचानक गहराई में जाने से ढूब गया। उसके अंदर पानी भर जाने की वजह से मौत हो गई। शव को दरवाजे पर रखा देखकर बुजुर्ग दादा को सदमा बर्दास्त नहीं हुआ, उन्होंने हवाई फायरिंग शुरू कर दी, बता दें कि परिजनों के दुख में शामिल होने गए 6 लोग बंदूक का निशाना बन गए। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। मामला उटीला के बंधोली गांव का बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही उटीला थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह का कहना है कि घायलों को जेएसएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवा दिया है, वहीं बालक के शव को निगरानी के साथ शव ग्रह में रख दिया गया है। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग के फायरिंग करने के उद्देश्य की जांच की जा रही है। हो सकता है रंजिश के चलते 6 लोगों को निशाना बनाया हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि दादा को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। पुलिस के मुताबिक शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार बंधोली निवासी परमाल परिहार का 12 वर्षीय साहिल शुक्रवार शाम भैंस चराने गया था। लौटते समय साथियों के साथ तालाब में नहाने लगा। ढूबते देख साथ के बच्चों ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो चुकी थी।